Gold Price Today: दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, इतनी हुई कीमत

highlights

  • गिरावट के साथ ओपन हुआ सर्राफा बाजार
  • सस्ता हुआ सोना और चांदी के भी गिरे दाम
  • 59,820 हुआ सोना 70 हजार से नीचे आई चांदी

New Delhi:  

Gold and Silver Price Today: दिवाली के बाद सर्राफा बाजार में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गई. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इससे पहले दिवाली मुहूर्त पर ओपन हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली सुधार देखने को मिला, लेकिन चांदी के दाम में दिवाली के दिन भी गिरावट जारी रही. सोमवार को सोने की कीमत जहां 190 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुई तो वहीं चांदी का भाव 700 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसके बाद भारत में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 54,835 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव सर्राफा बाजार में फिलहाल 69,560 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Collection: पहले दिन ‘टाइगर 3’ ने की छप्परफाड़ कमाई, सलमान खान ने दिवाली पर किया धमाका

MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के दाम

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्चेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 0.27 फीसदी यानी 162 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है, जबकि चांदी का भाव यहां 1.06 यानी 745 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट के बाद 69,287 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.09 प्रतिशत यानी 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1939.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0,97 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर की गिरावट के बाद 22.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली में आतिशबाजी के बाद खराब हुई दिल्ली की हवा, आसमान में छाई धुंध की चादर

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में सोना 190 रुपये तो चांदी 750 रुपये सस्ती हुई है. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,643 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 69,270 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. मुंबई में भी सोने-चांदी की कीमतों में इतनी ही गिरावट हुई है और अब यहां सोना (22 कैरेट) 54,734 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,710 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव मायानगरी में 69,390 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित, राहत बचाव कर्मियों से हुई बात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,661 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,630 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 69,300 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,890 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,880 रुपये में कोराबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत चेन्नई में 69,590 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.













शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/10 ग्राम
गुरुग्राम 54,734 59,710 69,370
नागपुर 54,753 59,730 69,380
कोटा 54,762 59,740 69,390
नोएडा 54,789 59,770 69,410
पटना 54,743 59,720 69,360
इंदौर 54,835 59,820 69,470
लुधियाना 54,771 59,750 69,400
जयपुर 54,762 59,740 69,390
मैसूर 54,817 59,800

69,450




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *