रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. सोने के भाव में बड़े उछाल से बाज़ार में हलचल मच गई. पिछले 10 दिनों में सोने का सबसे रिकॉर्ड तोड़ भाव गुरुवार शाम तक दर्ज हुआ. लखनऊ में शादियों के सीज़न के बीच सभी सोने चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में सोने का भाव चढ़ने से खलबली बढ़ गई है. लखनऊ के सर्राफा बाजारों में इन दिनों खरीदारों की अच्छी भीड़ नजर है और ऐसे में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 55,900 रुपये हो गया. पिछले दिन के मुकाबले इस कीमत में 1750 रुपये का उछाल दर्ज किया गया.
बात करें चांदी के भाव की तो एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 67,000 रुपये है. चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया सोने के भाव के चढ़ने के बाद शादियों की तैयारी में जुटे लोगों ने अगर पहले से ही सोने चांदी की खरीदारी नहीं की, तो उन्हें झटका तो लगेगा क्योंकि शादी के सीजन में सोने का भाव कम होने की उम्मीद बहुत कम होती है. उन्होंने यह भी बताया कि चांदी के भाव में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. चांदी का भाव एक तरह से स्थिर है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ऐसा रहा 24 कैरेट सोने का भाव
29 नवंबर- 53,040
30 नवंबर- 53,130
1 दिसम्बर- 53,330
2 दिसम्बर- 53,890
3 दिसम्बर- 54,100
4 दिसम्बर- 54,100
5 दिसम्बर- 54,260
6 दिसम्बर- 53,930
7 दिसम्बर- 54,150
आपको यह भी बताएं क 22 कैरेट सोने का लैटेस्ट भाव 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है और 18 कैरेट का 49,400. चूंकि 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी नहीं बनती है इसलिए ग्राहक अपनी मांग के अनुसार 22 या 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price, Lucknow news, Silver price
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 10:58 IST