Gold Price: इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों आई रिकॉर्ड गिरावट, इतने गिरे दाम

highlights

  • पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में आई भारी गिरावट
  • 15901 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ सोना
  • 3300 रुपये ज्यादा गिरे चांदी के दाम

New Delhi:  

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में भारी कटौती दर्ज की गई. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार (25 सितंबर) से शुरू हुई कटौती कारोबारी सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (29 सितंबर) तक जारी रही. इस दौरान सोना (22, 24 कैरेट) के साथ चांदी के दाम भी भरभराकर गिरे. सोमवार को जहां 22 कैरेट वाले सोने की कीमत सर्राफा बाजार में 54,258 रुपये  प्रति दस ग्राम थी जो शुक्रवार को गिरकर 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. इस प्रकार 22 कैरेट वाला सोना 1458 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया.

ये भी पढ़ें: Swachhta Pakhwada: जेपी नड्डा और अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने लगाई सड़कों पर झाड़ू, जानें वजह

जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव सोमवार को 59,190 रुपये  प्रति दस ग्राम चल रहा था, जो शुक्रवार को सत्र के आखिरी दिन 57,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 1590 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई. जबकि चांदी की कीमत कारोबारी सत्र के पहले दिन (सोमवार 25 सितंबर) को 73,240 रुपये प्रति दस ग्राम थी. जो सत्र के आखिरी दिन (शुक्रवार, 29 सितंबर) को 69,900 रुपये पर आ गए. यानी बीते सप्ताह चांदी की कीतमों में कुल 3340 रुपये की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें: PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरान, चुनावी राज्य को देंगे 13500 करोड़ की सौगात

MCX पर कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी

वही मल्की कमोडिटी एक्चेंज यानी एमसीएक्स पर भी पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स पर सोमवार को सोने का भाव 58,900 रुपये प्रति दस ग्राम था जो कारोबारी सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को गिरकर 57,575 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. यानी इस दौरान सोने की कीमतों में एमसीएक्स पर 1325 रुपये की गिरावट आई. वहीं चांदी का भाव कारोबारी सत्र के पहले दिन 73,239 रुपये पर था जो शुक्रवार को गिरकर 69,870 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. इस तरह से बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में एमसीएक्स पर 3369 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली समेत चार महानगरों में अब क्या हैं सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 52,617 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 57,400 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 70,040 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 52,708 तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,500 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव मुंबई में 69,780 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today : 1 अक्टूबर को देश के इन राज्यों में बदले तेल के दाम, चेक करें रेट,

उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 52,635 तो 24 कैरेट वाला सोना 57,420 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि यहां चांदी का भाव 69,680 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 52,855 तो 24 कैरेट 57,660 रुपये में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां  69,980 रुपये प्रति किग्रा बना हुआ है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *