Gold News: त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव गिरे, शादियों के लिए शुरू हुई एडवांस बुकिंग

मोहित शर्मा/करौली. श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के साथ ही, अब त्यौहारी सीजन भी शुरू होने वाला है. नवरात्रि और दिवाली के त्यौहार को लेकर शहर के बाजारों में रौनक लौट आ रही है. खास बात यह है कि पिछले 15 दिनों से सोने-चांदी के भाव में गिरावट आने के कारण सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा गतिविधि देखी जा रही है. लंबे समय के बाद सोने चांदी के भाव में लगातार गिरावट आने के बाद, आने वाले त्योहार और शादियों के सीजन के बारे में लोगों ने सोने चांदी की खरीददारी शुरू कर दी है.

15 दिन के भीतर इतने गिरे भाव :
सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक, बीते 15 दिनों में 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम की गिरावट 2000 रूपए हुई है, और ऐसी ही स्थिति 22 कैरेट सोने की है, जिसमें भी 2000 प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है. साथ ही, चांदी के भाव में भी चार से 5000 प्रति किलो की गिरावट आई है. सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक, बीते 15 दिनों में 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम की गिरावट 2000 हुई है, और बाप में भी ऐसी ही स्थिति 22 कैरेट सोने की है, जिसमें भी 2000 प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है. साथ ही, चांदी के भाव में भी चार से 5000 प्रति किलो की गिरावट आई है.

सोने-चांदी के व्यापारी दिनेश सर्राफ के अनुसार, बीते 23 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम के आसपास 61000 रुपए था. लेकिन अब यह भाव मंगलवार को 59000 के करीब पहुंच गया है. इसी प्रकार, 23 सितंबर तक 76000 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चांदी मंगलवार को 71000 रुपए प्रति किलो तक रह गई है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि नवरात्रि के आते ही भाव में फिर से तेजी की संभावना है, इसलिए फिलहाल ग्राहक भाव कम होने के कारण सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं.

शादियों को लेकर एडवांस शुरू हुई बुकिंग :
वहीं, कुछ सोने चांदी के व्यापारी इस बारे में भी बता रहे हैं कि ज्वेलरी के भाव में आई गिरावट के कारण शहर के सर्राफ बाजार में खरीदारी का दौर जारी है. इसका मुख्य कारण है कि आगामी दिनों में दीपावली, धनतेरस, और शादियों का सीजन आने वाला है, जिससे भावों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसलिए लोग श्राद्ध पक्ष में भी सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं.

इस साल अच्छा रहेगा कारोबार :
त्यौहारी सीजन से पहले ही लोगों के बीच खरीदारी के उत्साह का दृश्य दिखाई दे रहा है. इसलिए, कहीं ना कहीं, इस बार त्यौहारी सीजन में व्यापारियों की ओर से अच्छा कारोबार होने की उम्मीदें भी उभर रही हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Karauli news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *