Gold News : अगर आप भी बाजार से सस्ता और सरकारी रेट पर सोना खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सुनहरा मौका है। आज यानी11 सितंबर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सस्ते रेट पर सोना बेचने जा रही है। दरअसल सोमवार यानी आज से आरबीआई चालू वित्त वर्ष सॉवरेन 2023-24 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) शुरू करने जा रही है। इस स्कीम के तरह आरबीआई 11 सितंबर से 15 सितंबर तक गोल्ड बॉन्ड बेचने जा रही है।
इस स्कीम के तहत निवेशक 11 से 15 सितंबर के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश यानी खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्कीम में सरकार लोगों को सोने की खरीददारी पर डिस्कॉउंट भी दे रही है।
अब 5,923 रुपये में खरीदें एक ग्राम गोल्ड
इस स्कीम के तहत कोई भी निवेशक गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकता है। आरबीआई ने इसके लिए इश्यू प्राइज 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। यानी इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 5,923 रुपये तय की गई है। इतना ही नहीं आरबीआई ऑनलाइन खरीददारी पर डिस्काउंट भी दे रही है। आरबीआई इस स्कीम के तरह ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये की छूट दे रही है। यानी आपको एक ग्राम सोने के लिए महज 5,873 रुपये देना होंगे।
निवेशक इस स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाक घर, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज, NSE और BSE से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री नहीं होती है।
इसमें निवेशक एक ग्राम से लेकर अधिकतम 4 किलोग्राम तक गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता हैं। वहीं ट्रस्ट या फिर किसी संस्था मैक्सिमम 20 किग्रा तक गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है।
आपको बता दें आरबीआई की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड है। केंद्र सरकार की पहल पर आरबीआई ने साल 2015 में इसकी शुरुआत की थी।
और पढ़िए – Gold में निवेश का गोल्डेन मौका, दिवाली तक 64000 रुपये तक पहुंच सकते हैं दाम !
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी बड़ी बातें
- गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold) के भाव सब्सक्रिप्शन अवधि के पिछले हफ्ते के अंतिम तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन भाव के आधार पर तय किए जाते हैं। 999 शुद्धता वाले गोल्ड के भाव इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रकाशित करती है।
- ऑनलाइन खरीददारी पर निवेशकों कों 50 रुपये का डिस्काउंट मिलता है।
- इस स्कीम के तहत निवेशकों को हर छमाही 2.5 प्रतिशत सालाना की दर से निवेश के नॉमिनल वैल्यू पर ब्याज मिलता है।
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल है, लेकिन निवेश कुछ विशेष परिस्थिति में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने सकते हैं। पैसा निकालने के लिए मिनिमस 5 साल होना जरूरी है।
और पढ़िए – Gold News: क्यों नहीं खरीदना चाहिए बिना हॉलमार्क का सोना, कैसे करें पहचान ?