Gobar Gas Plant का डीएम ने किया निरीक्षण,जानिए क्या हैं इसके फायदे

डीएम महराजगंज सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन कई कार्यो का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

Maharajganj

oi-Punit Kumar Srivastava

Google Oneindia News
dm

Maharajganj News: महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को मिठौरा के ग्राम पंचायत खोष्टा में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों व गोसदन मधवलिया में निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने पम्प हाउस निर्माण, पाइप लाइन बिछाने और जल संयोजन के कामों को देखा।

जिलाधिकारी ने कहा कि गोबर गैस प्लांट सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके पूर्ण होने के बाद हर तरीके से यह लाभप्रद होगा। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि ग्राम पंचायत में जेएमसी के द्वारा काम कराया जा रहा है। बाउंड्री वॉल और पम्प हाउस निर्माण का काम 70% हो गया है और कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार पाइप लाइन बिछाने का काम 10.5 किमी लक्ष्य के सापेक्ष 9.5 किमी पूरा कर लिया गया है। पाइप लाइन मानक के अनुसार गहराई में डाला जा रहा था। ओवरहेड टैंक का काम शुरू न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ओवरहेड टैंक का काम शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत के यादव टोला में एफएचटीसी कनेक्शनों का भी निरीक्षण किया। घरों के बाहर होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई और कनेक्शन घरों की सीमा के 2 मी. भीतर लगाने का निर्देश दिया।

Gorakhpur News: कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफी सिस्टम से मरीजों को मिलेगी राहतGorakhpur News: कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफी सिस्टम से मरीजों को मिलेगी राहत

डीएम ने गोसदन मधवलिया में जल निगम द्वारा बनाये जा रहे गोबर गैस प्लांट को देखा। प्लांट का काम 50% पूरा हो चुका था। जिलाधिकारी महोदय ने दिसंबर के अंत तक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गोसदन स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और सरोवर काम भी दिसम्बर तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एडी पशुपालन को गोसदन के स्वावलंबन हेतु गोबर की बिक्री के लिए दर निर्धारण के संदर्भ में संचालन समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

गोबर गैस प्लांट के फायदे
गोबर गैस संयंत्र एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिये कम खर्च में खेती के लिये खाद मिल जाती है और रसोई के लिये ईंधन की कमी भी पूरी हो जाती है। खेती के साथ-साथ पशुपालन करने वाले किसानों को इससे ज्यादा फायदा मिलता है।

English summary

dm mahrajganj visited gobar gas plant

Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 19:00 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *