
प्रतिरूप फोटो
ANI
पर्यटकों का वाहन कथित तौर पर एक बाउंसर के स्कूटर से भिड़ गया था, जिसके बाद बाउंसर ने पर्यटकों के साथ मारपीट की। पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि बाउंस प्रवीण पाथरुड और जलील अहमद ने बेंगलुरु के रहने वाले पर्यटकों पर सियोलिम इलाके में लकड़ी के डंडे से लगातार वार किया।
पुलिस ने उत्तरी गोवा में एक रेस्तरां के लिए काम करने वाले दो बाउंसर को दो पर्यटकों के साथ मारपीट करने और उनसे पैसा वसूलने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों का वाहन कथित तौर पर एक बाउंसर के स्कूटर से भिड़ गया था, जिसके बाद बाउंसर ने पर्यटकों के साथ मारपीट की।
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि बाउंस प्रवीण पाथरुड और जलील अहमद ने बेंगलुरु के रहने वाले पर्यटकों पर सियोलिम इलाके में लकड़ी के डंडे से लगातार वार किया।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों के वाहन ने रेस्तरां के पार्किंग क्षेत्र में पाथरुड के स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिससे बाद दोनों पक्षों में तेज बहस और फिर मारपीट हुई।
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ितों से ऑनलाइन माध्यम से पांच हजार रुपये भी लिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़