#Nationalbeauticianday राष्ट्रीय ब्यूटीशियन दिवस- उन विशेषज्ञों का दिन जो शरीर की खामियों को छिपाते हैं, बनाते हैं सुंदर
हर व्यक्ति साफ, स्वच्छ और मुलायम त्वचा चाहता है। महिलाएं भी हमेशा यंग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसके लिए वे पार्लर के चक्कर तो लगाती ही हैं, लेकिन शहर में ऐसी कई महिलाएं भी हैं जो स्मूद स्किन व चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट का सहारा ले रही हैं और इसके लिए डॉक्टर्स के पास जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड कॉस्मेटिक सर्जरी, बोटॉक्स, फिलर और लेजर ट्रीटमेंट की है। इनमें से कुछ ट्रीटमेंट स्किन को बेहतर बनाने के लिए हैं तो कुछ शारीरिक बनावट को ठीक करने के लिए हैं।