Giriraj Singh ने लालू यादव और तेस्जवी यादव पर साधा निशाना, कहा- राजद ने ठाकुरों का दिल दुखाया

Giriraj Singh Targeted Lalu Yadav: बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर निशाना साधा है। राज्यसभा में दिए गए मनोज झा के ‘ठाकुर’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि आरजेडी नेता लालू यादव ने मनोज झा के बयान का समर्थन कर के ठाकुरों का दिल दुखाया है।

राजद ने मनोज झा का किया समर्थन

महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान मनोज झा ने एक कविता पढ़ी थी, जिसमें ‘ठाकुर’ शब्द का भी जिक्र था। झा के इसी बयान को लेकर पूरे देशभर में बवाल मच गया। हालांकि, राजद झा के बयान का समर्थन कर रही है। हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मनोज झा को विद्वान व्यक्ति बताया था और कहा था उन्होंने कोई गलत बात नहीं की है। बिहार के उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी मनोज झा के बयान का समर्थन किया है और उन्होंने कहा है कि आरजेडी में सबसे ज्यादा राजपूत जाति के विधायक हैं।

सिंह ने लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना

लालू और तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने कहा है कि आरजेडी में भले ही बीजेपी से ज्यादा विधायक हों लेकिन राजद और लालू प्रसाद यादव की पार्टी की मानसिकता समाज में फूट डालने की है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में भर्ती होंगे 11 हजार से ज्यादा सरकारी क्लर्क, 12वीं पास करें ऑनलाइन अप्लाई

गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे तो लगता था कि मनोज झा के बयान के बाद लालू यादव इस घटना पर माफी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाय उस बयान का समर्थन किया। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि लालू यादव ने ठाकुरों का दिल दुखा कर अच्छा नहीं किया।

आरजेडी की मानसिकता महिला विरोधी

केंद्रीय मंत्री ने अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा महिला आरक्षण पर दिए हालिया बयान का भी विरोध किया है। सिद्दीकी ने कहा था कि संसद में बॉब कट वाली महिलाओं की संख्या बढ़ जाएगी। अब, इसी बात का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि राजद की तरह सिद्दीकी की भी मानसिकता महिला विरोधी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *