GIDA में तत्वा प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू: 110 करोड़ का हुआ है निवेश, 500 लोगों को मिला है रोजगार; इसी महीने CM योगी करेंगे उद्घाटन

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • Production Starts At Tattva Plastic Pipe Factory In GIDA 110 Crores Have Been Invested, 500 People Have Got Employment; CM Yogi Will Inaugurate This Month

गोरखपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में निवेश के धरातल पर उतरने के साथ औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होती जा रही है। भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय मे तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री का न सिर्फ निर्माण पूरा हो गया है, बल्कि यहां बन रही पाइप के उत्पादन और आपूर्ति का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी महीने इस पाइप फैक्ट्री का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं।

तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड को GIDA की तरफ से सेक्टर 26 में भूमि का आवंटन किया गया है। इसे नवंबर 2021 में भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय में करीब 22000 वर्गमीटर (236000 वर्गफुट) में यूनिट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

GIDA में बन रही प्लास्टिक पाइप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल जल जीवन मिशन योजना में हो रहा है।

GIDA में बन रही प्लास्टिक पाइप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल जल जीवन मिशन योजना में हो रहा है।

110 करोड़ का हुआ है निवेश
तत्वा प्लास्टिक की तरफ से अब तक यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही यूनिट में उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है। यूनिट शुरू होने से 200 लोग प्रत्यक्ष और 300 लोग परोक्ष (कुल 500) रोजगार से जुड़ चुके हैं। तत्वा प्लास्टिक के गीडा स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता 32000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है।

जल जीवन मिशन में इस्तेमाल हो रही गीडा में बनी प्लास्टिक पाइप
वहीं, GIDA के सेक्टर 26 में स्थित तत्वा प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में बन रही प्लास्टिक पाइप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में हो रहा है।

तत्वा प्लास्टिक की तरफ से अब तक यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही यूनिट में उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है।

तत्वा प्लास्टिक की तरफ से अब तक यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही यूनिट में उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है।

रोजगार दोगुनी करने का टारगेट
तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गगन गोयल के मुताबिक, कम्पनी की मंशा आने वाले समय में और अधिक निवेश कर यूनिट का विस्तार करने और यहां रोजगार से जुड़ने वालों की संख्या दोगुनी करने की है।

प्लास्टिक पार्क भी ले रहा आकार
GIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पवन अग्रवाल का कहना है, ”GIDA में निवेश होने और उनके धरातल पर उतरने का सिलसिला जारी है। परिणामस्वरूप रोजगार पाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। तत्वा प्लास्टिक की यूनिट शुरू हो चुकी है। इसके साथ प्लास्टिक पार्क भी आकार ले रहा है। यहां प्लास्टिक से जुड़े उत्पादों की यूनिट श्रृंखलाबद्ध तरीके से नजर आएंगी।”

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *