Ghosi Bypoll: ‘किसी की औकात नहीं जो घोसी में…’ सीएम योगी के सामने मंच से ओमप्रकाश राजभर ने भरी हुंकार

Ghosi Bypoll Om prakash Rajbhar roared from stage in front of CM Yogi Rally

घोसी में जनसभा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घोसी उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व  पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्वागत भाषण दिया। इसमें उन्होंने स्थानीय लहजे का प्रयोग किया और महफील लूट ली। राजभर ने समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर व्यंग्य वाण छोड़े। घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए यहां तक कह दिया कि किसी की औकात नहीं जो यहां एनडीए प्रत्याशी को हरा दे। कहा कि दारा सिंह चौहान 50 हजार वोट से जीतेंगे मंच पर मौजूद सीएम योगी ओपी राजभर की बातों को ध्यान से सुनते रहे।

सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि बड़का नेता घोसी आए थे रैली करने के लिए तो मैनपुरी से भीड़ लेकर आए थे। बड़का-बड़का बात हवा में कर गए। कहा की इस बार उनको ही (अखिलेश यादव) को मैनपुरी पहुंचा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज सीएम योगी की रैली नहीं बल्कि रैला है।

भाजपा के मजबूत गठबंधन से घबराई सपा बना रही बहाने

दावा किया कि जनसभा में उमड़ी भीड़ घोसी विधानसभा की है। किसी दूसरे विधानसभा या जिले की नहीं है। कहा कि सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल के साथ भाजपा के मजबूत गठबंधन के प्रति जनता के झुकाव से सपा घबरा गई है।

ये भी पढ़ें: मऊ दंगा, रामभक्तों पर गोली चलाई….सपा पर भड़के सीएम योगी, बोले- अब माफिया मांग रहे जान की भीख

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *