Ghazipur: भाजपा नेता से 20 लाख रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार , व्हाट्सएप मैसेज से दी थी धमकी

Three accused arrested for demanding extortion of 20 lakhs from BJP leader in ghazipur

भाजपा नेता से 20 लाख रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर जिले के नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता लालजी गुप्ता से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक किशोर है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बीते 30 अगस्त को लालजी गुप्ता के व्हाट्सएप पर बदमाशों द्वारा पहले तो गंदे शब्द का प्रयोग किया गया। इसके बाद पिस्टल, तमंचा और रिवाल्वर की फोटो भेजी गई। मैसेज कर 20 लाख की रंगदारी मांगी।

धमकी दी कि रंगदारी नहीं दिए तो सीधे ऊपर जाओगे। स्कूल फूंकवा देंगे। जल्द हां या ना का जवाब दो। इसके बाद बदमाश ने फिर गाली दी। लालजी गुप्ता ने 31 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी के मुताबिक मामले में जांच के बाद सुनील उर्फ सोनू यादव निवासी ग्राम जमसडा थाना दुल्लहपुर, गोलू यादव पुत्र दीना यादव निवासी कृष्णा नगर वार्ड नंबर 8 अहिरपुरवा थाना जंगीपुर और एक नाबालिग को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *