Ghazipur: पहले मारा पीटा फिर चटवाया थूक, नेता ने दी प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल

ताजा मामले में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यही नहीं वीडियो में आरोपी शख्स पीड़ित युवती से थूक चाटने को भी बोल रहा है।

Ghazipur

oi-Shivam Gaur

Google Oneindia News
ghazipur uttar pradesh news talibani saja viral video couple beaten brutally

आज
से
करीब
7
साल
पहले
अफगानिस्तान
के
पश्चिमी
घोर
प्रांत
में
एक
महिला
और
पुरुष
को
सरेआम
100
कोड़े
मारना
का
मामला
खासा
चर्चा
में
रहा
था।
दोनों
को
आपत्तिजनक
हालत
में
पकड़ा
गया
था
और
व्यभिचार
के
आरोप
में
उन्हें
सजा
दी
गई।
इस
दौरान
दर्जनों
लोग
घटनास्थल
पर
मौजूद
थे
और
अपने
मोबाइल
फोन
से
रिकॉर्डिंग
कर
रहे
थे।
1996
से
2001
तक
तालिबानी
शासन
के
दौरान
इस
तरह
की
सजा
देना
आम
था।
लेकिन
2022
में
उत्तर
प्रदेश
के
गाज़ीपुर
में
आज
भी
यह
सजा
दी
जाती
है।
ताजा
मामले
में
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
एक
वीडियो
में
प्रेमी
जोड़े
को
तालिबानी
सजा
देने
का
मामला
सामने
आया
है।
यही
नहीं
वीडियो
में
आरोपी
शख्स
पीड़ित
युवती
से
थूक
चाटने
को
भी
बोल
रहा
है।

ghazipur uttar pradesh news talibani saja viral video couple beaten brutally


प्रेमिका
को
थूक
चाटने
के
लिए
किया
मजबूर

दरअसल,
पूरा
मामला
गाज़ीपुर
के
बहरियाबाद
थाना
क्षेत्र
के
भाला
बुजुर्ग
ग्राम
का
है।
यहां
का
एक
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है
जिसमे
एक
लड़की
की
बड़ी
ही
बेरहमी
से
पिटाई
की
जा
रही
है।
पीटने
वाला
व्यक्ति
लात
घूंसो
से
पहले
एक
लड़की
को
मारता
पीटता
है
और
फिर
उसके
प्रेमी
के
साथ
भी
मारपीट
करता
है।
उसकी
दरिंदगी
यही
तक
सीमित
नहीं
रहती
बल्कि
इस
वीडियो
में
साफ़
देखा
जा
सकता
है
कि
मारपीट
के
दौरान
आरोपी
डंडे
से
पीटते
हुए
प्रेमी
और
प्रेमिका
को
थूक
चाटने
तक
को
मजबूर
कर
देता
है।
जानकारी
अनुसार
वीडियो
में
पिटाई
करने
वाला
व्यक्ति
गांव
का
प्रधान
बृजेश
यादव
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
पीड़ित
युवक
और
युवती
इसी
ग्राम
के
रहने
वाले
हैं
और
दोनों
का
पिछले
काफी
दिनों
से
प्रेम
प्रसंग
चल
रहा
था।
दोनों
पीड़ित
एक
दूसरे
से
शादी
भी
करना
चाहते
थे
लेकिन
इसकी
जानकारी
ग्राम
प्रधान
को
हो
गई।
इसके
बाद
गुस्साए
ग्राम
प्रधान
ने
नियम
और
कायदे
कानून
को
ताक
पर
रखकर
प्रेमिका
और
प्रेमी
को
अपने
घर
बुलाया
और
यह
तालिबानी
सजा
दे
डाली।

ghazipur uttar pradesh news talibani saja viral video couple beaten brutally


मंदिर
में
जाकर
कर
ली
थी
शादी

वही
इस
मामले
पर
पुलिस
अधीक्षक
गाजीपुर
ओमवीर
सिंह
से
जब
बात
की
गई
तो
उन्होंने
बताया
कि
अभी-अभी
सोशल
मीडिया
पर
एक
वीडियो
वायरल
हो
रहा
था
जिसमे
एक
महिला
के
साथ
अभद्र
व्यवहार
किया
जा
रहा
है।
साथ
ही
वह
थूक
कर
चाटने
की
भी
बात
कर
रहा
है।
यह
वीडियो
थाना
बहरियाबाद
क्षेत्र
का
बताया
जा
रहा
है।
इसकी
पुष्टि
कराई
जा
रही
है
जिसके
लिए
थाना
अध्यक्ष
और
संबंधित
क्षेत्र
अधिकारी
को
इसी
काम
पर
लगाया
गया
है।
इस
संबंध
में
आरोपी
के
खिलाफ
कठोरतम
से
कठोरतम
कार्रवाई
की
जाएगी।
बता
दें
कि
सूत्रों
से
मिली
जानकारी
के
अनुसार
प्रेमिका
के
परिवार
वालों
ने
उसकी
कहीं
शादी
तय
कर
दी
थी
लेकिन
आज
प्रेमी
युगल
ने
किसी
मंदिर
में
जाकर
शादी
कर
ली।
उसके
बाद
उक्त
व्यक्ति
के
द्वारा
दोनों
को
अपने
आवास
पर
ले
जाकर
इस
तरह
की
तालिबानी
सजा
दी
गई
है।

Firozabad में खाने के बाद अब Ghazipur में शौचालय का वीडियो सिपाही ने किया वायरलFirozabad
में
खाने
के
बाद
अब
Ghazipur
में
शौचालय
का
वीडियो
सिपाही
ने
किया
वायरल

English summary

ghazipur uttar pradesh news talibani saja viral video couple beaten brutally

Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 21:35 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *