Ghaziabad: हर घंटे 7-8 लोगों को काट रहे कुत्ते, दो की रैबीज इंफेक्शन से मौत

हाइलाइट्स

गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है
प्रति घंटे 7 से 8 लोगों को कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में प्रति घंटे 7 से 8 लोगों को कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद में अब तक दो लोगों की रैबीज इंफेक्शन के कारण संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है. इससे लोगों में डर और रोष व्याप्त है, खासतौर से बच्चे और बुजुर्गों को लेकर लोग बेहद डरे हुए हैं.

गाजियाबाद में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं. बीते शनिवार को 25 लोगों को कुत्ते ने काटा. शहर में कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. गाजियाबाद में औसतन 7 से 8 लोगों को प्रति घंटे कुत्ते काट रहे हैं. संयुक्त अस्पताल में एक दिन में 200 से 250 से लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरसी) की डोज लगाई जा रही है. यही औसत (ARV) की दूसरी डोज की भी है. संयुक्त जिला अस्पताल की बात करें तो यह आंकड़ा सोमवार को और अधिक बढ़ जाता है. जब रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को संयुक्त अस्पताल खुलता है, तब कुत्ते के काटे जाने की घटनाएं लेकर आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ जाती है.

अधिकारियों का दावा
गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि रैबीज के संदिग्ध मरीजों के इलाज की रिपोर्ट मांगी है. एक सप्ताह पहले 14 वर्षीय किशोर की रैबीज संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. वहीं, विजयनगर के पास चिपियाना बुजुर्ग में रहने वाले 35 वर्षीय रविंदर की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. उन्हें पहले एमएमजी जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. हालत बिगड़ने पर इन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया था. लेकिन, उन्हें दिल्ली में कहीं भी भर्ती नहीं किया गया और 28 अगस्त को रविंद्र की मौत हो गई थी. डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. चिपियाना का कुछ हिस्सा गाजियाबाद में है और कुछ चिपियाना बुजुर्ग गौतमबुद्ध नगर में है. इस संबंध में एमएमजी अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है.

Tags: Dog attack, Ghaziabad News, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *