GG vs MI : हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलकर मुंबई को दिलाई शानदार जीत, गुजरात को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली:

GG vs MI WPL 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से शिकस्त दिया. मुंबई ने ये मुकाबला 11 गेंदों के शेष रहते अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. एमआई की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने 46 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

गुजरात जाएंट्स के तनुजा कंवर सबसे ज्यादा 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा कैथरीन ब्रस और ली ताहुहू को 1-1 सफलता मिली. जबकि नेट सीवर ब्रंट रन आउट होकर पवैलियन लौटी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट में आर अश्विन करें टीम इंडिया की कप्तानी, जानें सुनील गावस्कर ने क्यों की ये मांग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया था. गुजरात जाएंट्स के लिए तनुजा कंवर ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. कैथरीन ब्रस ने 24 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. जबकि बेथ मूनी ने 22 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा गुजरात जाएंट्स की कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सकीं.

यह भी पढ़ें: Video: ‘ऐ भाई हीरो नहीं बनने का’, जानें सफराज खान को क्यों पड़ी रोहित शर्मा की डांट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *