Gautam Singhania से तलाक लेने पर नवाज मोदी ने रखी बड़ी शर्त, 11000 करोड़ की संपत्ति में मांगा 75% हिस्सा

gautam

ANI Image

इसी बीच जानकारी आई है कि नवाज मोदी ने अब गौतम से अलग होने के लिए शर्त रखी है। इस शर्त में नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया की संपत्ति में दोनों बेटियों और अपने लिए 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांगी है। गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,620 करोड़ रुपये के आसपास है।

रेमंड ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने अलग होने का फैसला लिया है। कुछ समय पूर्व ही गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दुनिया के साथ साझा की थी। दोनों ने 32 वर्षों तक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया है।

इसी बीच जानकारी आई है कि नवाज मोदी ने अब गौतम से अलग होने के लिए शर्त रखी है। इस शर्त में नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया की संपत्ति में दोनों बेटियों और अपने लिए 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांगी है। गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,620 करोड़ रुपये के आसपास है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंपत्ति तलाक की शर्तों को लेकर एक दूसरे से बिलकुल सहमत नजर आ रहा है। हालांकि गौतम सिंघानिया ने सुझाव दिया है कि एक फैमिली ट्रस्ट का निर्माण किया जाए, जिसमें परिवार की संपत्ति और एसेट्स को ट्रांसफर किया जाएगा। इस ट्रस्ट के एक मात्र ट्रस्टी भी गौतम ही बनेंगे। उनकी मौत के बाद ही परिवार को उनकी संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति होगी। हालांकि ये माना जा रहा है कि नवाज ट्रस्ट निर्माण के मामले पर सहमत नजर नहीं आ रही है।

नवाज ने कहा- अभी नहीं हुआ फैसला

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो नवाज मोदी ने जानकारी दी है कि सब कुछ शुरुआती दौर में है। किसी भी मामले पर ठोस फैसला अबतक नहीं लिया गया है। बता दें कि गौतम सिंघानिया ने दिवाली के दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पोस्ट पर घोषणा की थी कि वो अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग हो रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था कि यह दीपावली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली है। जोड़ी शादी के 32 वर्षों के बाद अलग हुई है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *