नई दिल्ली:
Gautam Gambhir Funny Video Viral : दुबई में हुए रिकॉर्डतोड़ आईपीएल 2024 ऑक्शन की हाइलाइट रहे मिचेल स्टार्क. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. KKR की ये बोली आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली रही और मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए. अब गौतम गंभीर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एंकर जतिन सप्रू उनसे पैसे मांगते दिख रहे हैं…
Gautam Gambhir का वीडियो वायरल
rare video of gautam gambhir laughing.. pic.twitter.com/SSuzupFtl6
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) December 24, 2023
19 दिसंबर को आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें KKR ने ऐतिहासिक बोली लगाकर मिचेल स्टार्क को खरीदा. KKR ने हाल ही में गौतम गंभीर को वापस टीम में शामिल किया है और वह अब मेंटॉर की भूमिका निभाते दिखेंगे. ऐसे में, ऑक्शन में KKR द्वारा इतनी बड़ी बोली लगाने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जतिन सप्रू भागकर आते हैं और गौतम गंभीर से पैसे मांगते हुए कहता हैं, प्रभु 2 करोड़.. प्रभु 2-3 करोड़ रुपये दे दो… प्रभु मेरा नाम मछली की टंकी है. वहां मौजूद गौतम गंभीर और बाकी लोग भी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : RCB से सालाना 15 करोड़ लेने वाले विराट कोहली की पहली IPL सैलरी जानते हैं आप?
8 साल बाद IPL खेलेंगे मिचेल स्टार्क
आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब ये उनके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर KKR की इतनी बड़ी बोली ने ऑक्शन में इतिहास रच दिया. आपको बता दें, मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में आज तक खेले गए 27 मुकाबलों में 17.06 के औसत से 34 विकेट चटकाए थे. वह 8 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Mitchell starc : तो 7 सालों से इस वजह से IPL नहीं खेल रहे थे मिचेल स्टार्क, खुद किया खुलासा