GATE परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं जारी हुआ, स्थगित हो सकती है परीक्षा

एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बढ़ाकर 7 जनवरी तय की गई. अब 7 जनवरी को एडमिट कार्ड पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है.

News Nation Bureau | Edited By : Nihar Saxena | Updated on: 08 Jan 2022, 09:02:32 AM
GATE

एडमिट कार्ड जारी करने की अगली तिथि भी अभी नहीं की गई घोषित. (Photo Credit: न्यूज नेशन)

highlights

  • 7 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया
  • अब गेट में कुल विषयों के पेपर की संख्या 29
  • एडमिट कार्ड की नई तारीख का खुलासा अभी नहीं

नई दिल्ली:  

आईआईटी खड़गपुर को 7 जनवरी को गेट 2022 के एडमिट कार्ड जारी करने थे. हालांकि अब गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का 7 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट पर गेट 2022 परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था. इस तय कार्यक्रम के मुताबिक गेट 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है. आईआईटी खड़गपुर द्वारा जारी किए गए नोटिस में परीक्षा की इन तारीखों को ‘टेंटेटिव’ बताया गया है. यानी परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया जा सकता है. कोरोना संक्रमण अधिक फैलने पर इन परीक्षाओं को स्थगित कर परीक्षा की डेट आगे बढ़ाई जा सकती है.

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट 2022 के एडमिट कार्ड पहले 4 जनवरी को जारी होने थे, लेकिन 4 जनवरी को यह एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए. तब एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बढ़ाकर 7 जनवरी तय की गई. अब 7 जनवरी को एडमिट कार्ड पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. साथ ही एडमिट कार्ड जारी करने की नई तारीख का खुलासा भी अभी नहीं किया गया है. गेट 2022 क्वालिफाई करके उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में भर्ती के लिए पात्र होंगे. पीएसयू भर्ती प्रक्रिया में एक इंटरव्यू या टेस्ट होता है. कुछ पीएसयू सीधे गेट स्कोर के आधार पर भी भर्ती करते हैं.

आवेदकों को त्रुटिपूर्ण गेट आवेदन पत्र 2022 को 18 नवंबर तक सुधारने का मौका दिया गया था. अधिकारियों ने पानीपत, सोनीपत और इडुक्की परीक्षा शहरों को रद्द कर दिया था. इन गेट 2022 परीक्षा शहरों को चुनने वाले उम्मीदवार 15 नवंबर तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के करक्शन सुविधा के दौरान अपने शहर बदल सकते थे. इस साल गेट परीक्षा में दो नए टेस्ट, नेवल आर्किटेक्चर एवं मरीन इंजीनियरिंग और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग जोड़े गए हैं. इसके बाद अब गेट एग्जाम में कुल विषयों के पेपर की संख्या 29 हो गई है. वहीं आईआईटी खड़गपुर द्वारा गेट 2022 परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की संख्या पहले ही कम कर दी गई थी. गेट के माध्यम से एमटेक व अन्य पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने या पीएसयू में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार गेट परीक्षा 2022 के द्वारा इसके लिए पात्रता पा सकते हैं.




First Published : 08 Jan 2022, 08:59:05 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *