Gangs of Ghaziabad से वेब सीरीज में पदार्पण करेंगे Shatrughan Sinha

अभिनेता एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा गैंग्स ऑफ गाजियाबाद में अभिनय कर वेब सीरीज की दुनिया में पदार्पण करेंगे। इस वेब सीरीज के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारइस सीरीज में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आशुतोष राणा, प्रदीप नागर, जतिन सरना, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, माहिरा शर्मा और सनी लियोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

गैंग्स ऑफ गाजियाबाद अपराध की दुनिया पर आधारित एक ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्माण विनय कुमार और प्रदीप नागर ने अपने बैनर सुमन टॉकीज के तहत किया है।
शत्रुघ्न सिन्हा को 1970 और 1980 के दशक में आईं मेरे अपने , कालीचरण , विश्वनाथ , काला पत्थर और दोस्ताना जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *