उम्मीद के हजारों फूल खिलें
कभी न हो आपका दुखों से सामना
यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना !
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी
अनंत चतुर्दशी के इस अवसर पर हम सभी को
एक नए आरंभ की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त हो.
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
और अगले बरस जल्दी आना ही होगा
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आना.
कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज.
अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दें अर्पण.
पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं !
जमीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान जी से बस यही प्रार्थना है कि
आप खुशी के लिए नहीं बल्कि खुशी आपके लिए तरसे.
कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज.
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है.
अनंत चतुर्दशी की बधाई!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है बप्पा के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)