Ganesh Utsav 2023: देशभर में गणपति पंडालों की आकर्षक मूर्तियों और श्रृंगार से भक्त हो रहे मंत्रमुग्ध

Ganesh Utsav 2023

ANI

देश के अन्य इलाकों की बात करें तो आपको बता दें कि इंदौर की जयरामपुर कालोनी में लगे पंडाल में भगवान श्रीगणेश के 108 स्वरूपों को दर्शाया गया है। वहीं गुजरात के सूरत की बात करें तो यहां एक लड़की ने भगवान श्रीगणेश की मूर्ति साबुन से बनाई है।

देश भर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हो चुकी है। जगह-जगह लगे गणेश पंडालों में भारी भीड़ जुट रही है। खास बात यह है कि अब भगवान गणेश की प्रतिमा से लेकर पंडालों की साज-सज्जा तक में विभिन्न प्रकार के नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं जिसे श्रद्धालुगण आश्चर्य के साथ देख रहे हैं। दिल्ली में रहने वाले मराठी समाज की ओर से प्रति वर्ष दिल्ली का महाराजा के रूप में भगवान गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजन किया जाता है। इस साल भी बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में पूजन समिति से जुड़े पंडित मनोज भाटे जोशी ने बताया कि इस साल भी विशाल गणपति प्रतिमा की स्थापना की गयी है और रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में आकर भगवान गणपति के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान भी समिति ने सभी नियमों का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाया था। उन्होंने बताया कि 31 वर्षों से यह परम्परा निरंतर जारी है। दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में स्थित आवासीय सोसाइटियों में भी गणेश पूजन के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 134 के जेपी क्लासिक सोसायटी में भी प्रतिवर्ष की भाँति इस साल भी भव्य गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी है। इस दौरान रोजाना सुबह-शाम पूजा अर्चना के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। भगवान की मूर्ति के आगमन के समय स्थानीय निवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सबने नाच-गा कर गणपति का स्वागत किया।

दूसरी ओर, देश के अन्य इलाकों की बात करें तो आपको बता दें कि इंदौर की जयरामपुर कालोनी में लगे पंडाल में भगवान श्रीगणेश के 108 स्वरूपों को दर्शाया गया है। वहीं गुजरात के सूरत की बात करें तो यहां एक लड़की ने भगवान श्रीगणेश की मूर्ति साबुन से बनाई है जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसके अलावा ओडिशा में प्रसिद्ध कलाकार एल इश्वर राव की ओर से बनाई गयी गणपति की इको-फ्रेंडली मूर्ति भी काफी चर्चा में है। दूसरी ओर, बेंगलुरु में करोड़ों रुपए के नोटों से सजाया गया गणपति पंडाल भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *