Ganesh Chaturthi 2023: इको फ्रेंडली मूर्तियों की धूम, विसर्जन के बाद पौधे बनकर करेंगी पर्यावरण को संरक्षित

अंश कुमार माथुर/बरेली : गणेश चतुर्थी को लेकर बरेली शहर के बाजारों में इको फ्रेंडलीट्री गणपति मूर्तियों की धूम है. खासतौर पर कोलकाता से आए भगवान गणेश की यह कच्ची मिट्टी से बनी हुई मूर्तियां लोगों को काफी पसंद आ रही है. इन इको फ्रेंडली मूर्तियों की खास बात यह है कि विसर्जन के बाद इनके पानी में घुलने में आसानी होगी और यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचायेंगी. नदियों में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से बनी मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए अब लोग इन खास मूर्तियों को खूब पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें आकार के हिसाब से यह मूर्तियां बाजार में ₹150 से लेकर ₹21 हजार तक की कीमत में उपलब्ध है, तो वहीं ऑनलाइन भी इनकी मांग सबसे ज्यादा है.इको फ्रेंडली मूर्तियों में ट्री गणेशा और पंचगव्य के गणपति भी कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मौजूद है. इन हस्त निर्मित मूर्तियों की कीमत ₹700 से ₹800 के बीच रखी गई है. इन गणेश जी की मूर्तियों को आम, जामुन, नीम आदि के बीजों से बनाया गया है.इनके विसर्जन के बाद इनमें मौजूद बीज अंकुरित होकर पौधे का रूप ले लेंगे.वहीं पंचगव्य की गणपति मूर्तियां गाय के गोबर, गोमूत्र, गाय के घी, दही और विशेष जड़ी बूटियां से तैयार की गई हैं. इन्हें नदियों में विसर्जित करने की जगह अपने घरों के गमले में भी विसर्जित किया जा सकता है.

इको फ्रेंडली मूर्तियों की सबसे ज्यादा डिमांड
मूर्ति कारोबारी शोभित ने बताया कि इस बार पीओपी से बनी मूर्तियां मार्केट में बहुत कम डिमांड में है, क्योंकि इन मूर्तियों से जल प्रदूषित होता था. जिसके चलते अब लोग कच्ची मिट्टी से बनी गणपति की मूर्तियों को ही घर ले जाना अधिक पसंद कर रहे हैं और इन मूर्तियों के इको फ्रेंडली होने से पर्यावरण पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.मूर्ति व्यापारी महेंद्र कहते हैं पीओपी से बनी मूर्तियों की तुलना में इको फ्रेंडली मूर्तियां महंगी तो है. लेकिन बाजार में इन मूर्तियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही यह मूर्तियां छोटे-बड़े आकार में भी उपलब्ध हैं. मूर्ति बनाने वाले उमेश कुमार बताते हैं कि इको फ्रेंडली मूर्तियां इस बार सबसे ज्यादा बनाई गई है.

.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 11:34 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *