सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं से पहले भगवान गणेश की विधि-विधान पूर्वक पूजा-आराधना की जाती है. चाहे वह कोई मांगलिक कार्य हो या फिर शुभ कार्य हो. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व कल यानी 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन विधि-विधान पूर्वक गजानन को खुश करने के लिए पूजा आराधना की जाती है.
ज्योतिष गणना के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार अगर उनका मन पसंदीदा भोग अर्पित किया जाए तो भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं. अयोध्या की ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन अगर जातक भगवान गणेश को राशि के अनुसार भोग लगाते हैं तो भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
मेष राशि: गणेश चतुर्थी में मेष राशि के जातकों को लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन मोदक का भोग लगाना चाहिए.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन मोदक का भोग लगाना चाहिए.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन पीली बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन मोदक और रसमलाई का भोग लगाना करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
धनु राशि: धनु राशि के जातक को गणेश चतुर्थी के दिन केसर से बनी खीर का भोग लगाना चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन अपराजिता के फूल से उनकी सजावट करना करना चाहिए.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन पीले रंग की मिठाई भोग लगाना चाहिए .
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक आधारित है न्यूज़ 18 की पुष्टि नहीं करता है
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttarpradesh news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 20:52 IST