अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ‘गणपथ’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और दर्शकों की तरफ से इसे मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘गणपथ’ का पहला शो देखकर लौटे दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सहारना की है। इन सब के बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने टाइगर को उनकी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
रजनीकांत ने शुक्रवार को ‘गणपथ’ की रिलीज से पहले एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘टाइगर श्रॉफ और #गणपथ की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। फिल्म की शानदार सफलता की कामना करता हूं।’ जैकी श्रॉफ ने अभिनेता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उनको को धन्यवाद दिया। जैकी ने लिखा, ‘थलाइवा रजनी सर, मेरे परिवार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद… आपको और आपके परिवार को हमेशा मेरा प्यार और सम्मान, मेरे भाई।’
Thallaiva Rajini Sir, thanks for supporting my family… my love and respects to you and your family always, my brother ♥️
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) October 20, 2023
जैकी श्रॉफ के बाद टाइगर श्रॉफ ने रजनीकांत के ट्वीट का रिप्लाई किया। टाइगर ने अभिनेता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘अत्यधिक सम्मान और ढेर सारा प्यार सर, आपके उदार शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है, खासकर मेरे लिए। बहुत बहुत धन्यवाद सर, एक बार फिर ढेर सारा प्यार और सम्मान।’
Highest respect and loads of love Sir, Thank you so much for your generous words it means the world to us especially me. Thank you so much sir once again lots of love and respect ♥️🙏🏻 https://t.co/ymPmcmOf44
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 20, 2023