Gadar 2 Box Office Collection Day 39: खत्म हो रहा ‘तारा सिंह’ का क्रेज

Gadar 2 Box Office Collection Day 39: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर फट्टे चक रही है। फिल्म पिछले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीबन 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस से उतने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। हालांकि, फिल्म की कमाई में हर दिन के हिसाब से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी फिल्म की कमाई करोड़ में हो रही है तो कभी लाख में, लेकिन फिल्म ने कलेक्शन में एक अच्छा आकंड़ा पार कर लिया है।

इसी के साथ सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने 39वें दिन भले ही कम कमाई की, लेकिन एक शानदार आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ने 520 करोड़ का जबरदस्त आकड़ा पार कल लिया है, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है फिल्म धीरे-धीरे ही सही, 550 करोड़ भी पा करेगी।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 12: फिर ‘जवान’ की रफ्तार में आई कमी, 12वें दिन महज इतने में सिमटा कलेक्शन

39वें दिन Gadar 2 नहीं मचा पाई हंगाना

वहीं अगर सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ के 39वें दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने 38वें दिन यानी रविवार के मुकाबले बेहद कम कमाई की। ‘गदर 2’ ने 38वें दिन 1.22 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म ने 39वें दिन महज 60 लाथ की कमाई की, जो बेहद कम है।

हालांकि, फिल्म का टोटल कलेक्शन 520.60 करोड़ का रहा, जो एक शानदार आंकड़ा है। कमाल की बात ये है कि जहां बॉक्स ऑफिस रिलीज हुई कई फिल्मों ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) के आगे दम तोड़ दिया, ‘गदर 2’ डट कर खड़ी नजर आई।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फट्टे चख रही Gadar 2

इसके अलावा अगर सनी देओल की ‘गदर 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने 696 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसको शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ ने पछाड़ दिया है, क्योंकि ‘जवान’ ने 11 दिनों में 800 करोड़ का वर्ल्डवाइल कलेक्शन किया है।

हालांकि, सनी देओल भारतीय सिनेमा पर 520 करोड़ का आंकड़ा छूने के बाद काफी खुश है, जिसके लिए उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें वो लिखते हैं ‘हर तरफ छाया है बस Gadra 2 और तारा सिंह का जादू’।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *