Gadar 2 Box Office Collection Day 32: तेजी से आगे बढ़ती ‘तारा सिंह’ की गड्डी तोड़ेगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड!

Gadar 2 Box Office Collection Day 32: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को बॉक्स ऑफिस पर 32 दिन यानी चार हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन ‘तारा सिंह’ का क्रेज दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, फिल्म की कमाई में कभी बढ़त तो कभी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म के लिए सोमवार भी कुछ ऐसा ही। वीकेंड यानी रविवार को फिल्म ने काफी शानदार कलेक्शन करते हुए 1.60 करोड़ अपने क्लब में शामिल किए थे। वहीं सोमवार फिल्म की कमाई के लिए ज्यादा असर दार साबित नहीं हो पाया।

हालांकि, 32 दिनों की कमाई को मिलाकर फिल्म (Gadar 2 Box Office Collection Day 32) का टोटल कलेक्शन 514.60 करोड़ का रहा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 5: पाचवें दिन गिरा Jawan का भारी कलेक्शन, जैसे-तैसे पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

32वें दिन Gadar 2 की कमाई में आई फिर आई गिरावट

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने जहां रविवार को 1.60 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, सोमवार उनके लिए काफी भारी रहा। फिल्म ने 32वें दिन महज 75 लाख का कलेक्शन किया, जो बाकी दिनों के हिसाब से काफी कम है। हालांकि, टोटल कलेक्शन में मामले में फिल्म कुछ दिनों ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं, सोमवार का दिन SRK की ‘जवान’ (Jawan) के लिए भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा। बाकी दिनों के मुकाबले फिल्म ने महज 30 करोड़ का कलेक्शन किया।

Gadar 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

बता दें कि ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) का सीक्वल है। फैंस काफी लंबे समय से इसका वेट कर रहे थे। 22 साल बाद जब इस सीक्वल को रिलीज किया गया तो बड़े पर्दे पर एक बार फिल्म ‘तारा सिंह’, ‘सकीना मैडम’ और ‘जीते’ (Utkarsh Sharma) की पुरानी यादें ताजा हो गईं। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो, इसन 670 करोड़ की कमाई कर ली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *