G20 Summit के दौरान New Delhi में नहीं मिल सकेगी होम डिलीवरी की सुविधा, घर बैठे सिर्फ ये सामान मंगा सकेंगे

आवश्यक सेवाएं जैसे डाक और चिकित्सा सेवाएं, मेडिकल जांच के लिए नमूना एकत्र करने की नई दिल्ली में अनुमति होगी। जिले में वाणिज्यिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक सेवाओं के लिए दी गई वैध अनुमतियों का ‘सम्मान’ किया जाएगा।

दिल्ली में होने जा रही जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम पड़ाव पर है। इस ऐसिहासिक होने जा रहे जी20 सम्मलेन के आयोजन को लेकर दिल्ली में कई बैंक, ऑफिस, दुकानों आदि को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। खासतौर से नई दिल्ली इलाके के अधिकतर संस्थानों, दुकानों, बाजार को बंद रखने का फैसला हुआ है।

इस बीच कहा गया है कि ऑनलाइन कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी यानी घर बैठे लोग सामान नहीं मंगवा सकेंगे। होम डिलीवरी की सुविधा जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बंद रहेगी। मगर इस बयान को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नयी दिल्ली जिले में दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक रहेगी। 

इस संबंध में विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस. एस. यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जी20 को लेकर 25 अगस्त को पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यक सेवाएं जैसे डाक और चिकित्सा सेवाएं, मेडिकल जांच के लिए नमूना एकत्र करने की नई दिल्ली में अनुमति होगी। जिले में वाणिज्यिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं की अनुमति नहीं होगी। हालांकि दवाओं की डिलीवरी की सुविधा से इसको अलग रखा गया है।’’ उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए दी गई वैध अनुमतियों का ‘सम्मान’ किया जाएगा।

मेट्रो सेवा नहीं होगी प्रभावित

पहले जानकारी सामने आई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रों की सेवाएं बाधित होंगी। हालांकि अब वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि ‘सुप्रीम कोर्ट स्टेशन’ को छोड़कर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘वीआईपी आवाजाही और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं। लेकिन प्रगति मैदान (उच्चतम न्यायालय) के अलावा अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।’’ 

यादव ने कहा कि जिन लोगों ने नयी दिल्ली जिले में होटल बुक किए हैं, जो हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन से आ-जा रहे हैं, उन्हें यात्रा करने की अनुमति होगी। हालांकि मांगने पर उन्हें अपनी टिकट, बुकिंग की जानकारी आदि वैध दस्तावेज दिखाने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण 10-15 मिनट की देरी हो सकती है लेकिन उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।’’ जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होने वाला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *