G20 समिट के चलते वायुसेना ने त्रिशूल एक्सरसाइज रोकी: राफेल-सुखोई सुरक्षा में तैनात; स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित, बाइडेन-सुनक आज भारत आएंगे

  • Hindi News
  • National
  • Indian Air Force Stops Trishul Exercise | Rafale And Other Fighter Jets On High Alert For G20 Summit Security

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
G20 समिट 9-10 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है। इसको लेकर पूरी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। - Dainik Bhaskar

G20 समिट 9-10 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है। इसको लेकर पूरी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।

नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली G20 समिट के लिए भारतीय वायु सेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर चल रही त्रिशूल एक्सरसाइज को रोक दिया है।

एजेंसी ANI के मुताबिक एक्सरसाइज में शामिल राफेल, सुखोई, मिग, मिराज और चिनूक जैसे फाइटर जेट‌्स को G20 समिट की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है।

दिल्ली में 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6:55 बजे भारत आएंगे। वहीं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे आएंगे।

इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और बांग्लादेश पीएम शेख हसीना सहित कई बड़े नेता आज ही भारत आ जाएंगे।

वहीं स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए। वह G20 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह वाइस प्रेसीडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भारत आएंगे।

फाल्कन अवाक्स एयरक्राफ्ट से एयरफोर्स करेगा निगरानी

वायुसेना की त्रिशूल एक्सरसाइज 4 सितंबर से चल रही है। नॉर्दन बॉर्डर रीजन लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब में चल रही ये एक्सरसाइज 14 सितंबर तक चलनी थी। फिलहाल इसे रोक दिया गया है।

वायुसेना की त्रिशूल एक्सरसाइज 4 सितंबर से चल रही है। नॉर्दन बॉर्डर रीजन लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब में चल रही ये एक्सरसाइज 14 सितंबर तक चलनी थी। फिलहाल इसे रोक दिया गया है।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस बीच भारतीय वायुसेना G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली समेत देशभर के एयर स्पेस पर नजर रखने के लिए अपने फाल्कन अवाक्स एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करेगी। इसे आकाश की आंख कहा जाता है।

दिल्ली के आसपास बने एयरपोर्ट हिंडन एयरबेस, अंबाला, सिरसा, भटिंडा डिफेंस एयरबेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एयरफोर्स ने फाइटर जेट राफेल, एंटी ड्रोन सिस्टम के अलावा 70 से 80 किलोमीटर दूर तक टारगेट हिट करने वालीं मिसाइलें तैनात की हैं।

किसी अनजान एयरक्राफ्ट या मिसाइल का पता लगाने के लिए एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम तैनात किए जा रहे हैं। एयरफोर्स का पहला स्वदेशी सर्विलांस विमान ‘नेत्र’ दिल्ली रीजन के एयर स्पेस की निगरानी करेगा।

इमरजेंसी में NSG के ऑपरेशन के लिए भारत मंडपम के पास हेलिकॉप्टर तैनात हैं। 200 से ज्यादा कमांडो को ऐसे ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी गई है।

G20 में आए मेहमानों को सुनाया जाएगा-मिले सुर मेरा तुम्हारा

G20 शिखर सम्मेलन के इकलौते कल्चरल इवेंट में भारतीय‎ संगीत की समृद्ध विरासत व ताकत‎ दर्शाने के लिए भारत संगीत दर्शनम्‎ कार्यक्रम होगा। ‘गांधर्व‎ आतोद्यम’ नाम का यह कार्यक्रम तीन ‎घंटे का होगा। इसमें हिंदुस्तानी संगीत,‎ कर्नाटक संगीत और भारतीय लोक‎संगीत में इस्तेमाल होने वाले सभी‎ पारंपरिक वाद्यों (ट्रेडीशनल इंस्ट्रूमेंट्स) को एक साथ पेश‎ किया जाएगा।‎

78‎ कलाकार भारत के 78 पारंपरिक वाद्य‎ बजाएंगे। 78 वाद्यों में 34 हिंदुस्तानी, 18‎ कर्नाटक व 26 लोक संगीत के वाद्य‎ शामिल हैं।‎ इसमें फिल्मी धुन का इस्तेमाल‎ नहीं होगा। समापन पर सभी 78 वाद्य यंत्रों के साथ मिले सुर मेरा तुम्हारा बजाया जाएगा।

G20 से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

G20 के मेहमानों का स्वागत करेगी AI एंकर

G20 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे ही भारत मंडपम में एंट्री लेंगे, सबसे पहले AI एंकर भारतीय अंदाज में उनका स्वागत करेगी। आगे बढ़ते ही एक दीवार दिखती है। इसे ‘भारत: वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ नाम दिया गया है। प्रदर्शनी के दूसरे हिस्से में डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन और तीसरे हिस्से में गीता AI है। पढ़ें पूरी खबर…

G20 समिट की सिक्योरिटी में 1.30 लाख जवान

दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवान, NSG, CRPF, CAPF और आर्मी के करीब 80 हजार जवान, बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलिकॉप्टर, हवा में 80 किमी तक मार करने वाली मिसाइल, चेहरा पहचानने वाले कैमरे, दिल्ली के आसपास के 4 एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर… ये सब G20 समिट की सुरक्षा के लिए हैं। पढ़ें पूर खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *