G20 से लेकर भारत के विकास तक… Moneycontrol पर 7:30 बजे देखें PM का इंटरव्यू

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Interview) ने जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले अबतक का सबसे बड़ा डिजिटल इंटरव्यू दिया है. इस बेहद खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश के आर्थिक और सामरिक विकास से लेकर भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 समिट को लेकर खुलकर बात की, जहां उन्होंने कहा कि दुनिया में आज भारत की अहम भूमिका है.

जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से जुड़े कार्यक्रमों को देशभर के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैठकों की मेजबानी के लिए दिल्ली से परे सोचना बहुत मुश्किल भरा काम होता था.

Moneycontrol.com (मनीकंट्रोल.कॉम) को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी जी-20 के लोकतंत्रीकरण से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जो इस साल भारत में आयोजित किया जा रहा है. कश्मीर जैसे देश भर के कई शहरों में जी20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. यह उन पिछली परंपराओं से हटकर है, जब देश के एक या दो प्रमुख शहरों में ही ऐसे आयोजन किए जाते थे.

जी20 से भारत का सामर्थ्य बढ़ रहा है, सबका साथ-सबका विकास हमारा सिद्धांत : Moneycontrol से खास इंटरव्यू में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह सुविधा या लोगों में विश्वास की कमी के कारण हो सकता है. हमने यह भी देखा है कि कैसे विदेशी नेताओं की यात्राएं भी मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी या कुछ अन्य स्थानों तक ही सीमित रही हैं.’ लोगों की क्षमताओं और भारत की अद्भुत विविधता को देखने के बाद, पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने एक अलग नजरिया विकसित किया है और उनकी सरकार ने पहले दिन से ही दृष्टिकोण को बदलने पर काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने देश भर में वैश्विक नेताओं के साथ कई कार्यक्रमों की मेजबानी की है. मैं कुछ उदाहरण देना चाहता हूं. बेंगलुरु में तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की मेजबानी की गई थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वाराणसी का दौरा किया था. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा की गोवा और मुंबई में मेजबानी की गई. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शांतिनिकेतन का दौरा किया था.”

Exclusive: ‘भारत की आर्थिक वृद्धि दुनिया के लिए भी अच्छी’- Moneycontrol से खास इंटरव्यू में बोले PM मोदी

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी चंडीगढ़ आए थे. पीएम मोदी ने कहा, ”कई वैश्विक बैठकें दिल्ली के बाहर विभिन्न स्थानों पर भी आयोजित की गई हैं. वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित किया गया था. भारत ने गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और जयपुर में फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कॉर्पोरेशन शिखर सम्मेलन की मेजबानी की.”

पीएम मोदी ने कहा कि वह कई उदाहरण दे सकते हैं और एक पैटर्न देखा जा सकता है कि प्रचलित दृष्टिकोण में एक बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा, “भले ही मैं हमारे विशाल राष्ट्र की विविधता पर हैरान हूं, फिर भी एक चीज थी जो मैंने पूरे देश में सामान्य रूप से देखी. हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग के लोगों में ‘कर सकते हैं’ की भावना थी. उन्होंने बड़ी कुशलता से चुनौतियों का सामना किया. विपरीत परिस्थितियों में भी उनमें गजब का आत्मविश्वास था. उन्हें बस एक ऐसे मंच की ज़रूरत थी जो उन्हें सशक्त बनाए.”

भारत की जी20 अध्यक्षता के अंत तक, सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 60 शहरों में 220 से अधिक बैठकें हो चुकी होंगी. लगभग 125 देशों के 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भारत का दौरा कर लिया होगा. भारत में 1.5 करोड़ से अधिक व्यक्ति इन कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं या उनके विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस स्तर की बैठकें आयोजित करना और विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी करना एक ऐसा प्रयास है जो बुनियादी ढांचे, रसद, संचार कौशल, आतिथ्य और सांस्कृतिक गतिविधियों के मामले में खास क्षमता निर्माण की मांग करता है. जी20 प्रेसीडेंसी का हमारा लोकतंत्रीकरण देश भर के विभिन्न शहरों के लोगों, विशेषकर युवाओं की क्षमता निर्माण में हमारा निवेश है.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के दृष्टिकोण का पालन किया है. उन्होंने कहा, “वैश्विक संबंधों में भी यही हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है. जब हमने जी20 के लिए अपना एजेंडा रखा, तो इसका सार्वभौमिक रूप से स्वागत किया गया, क्योंकि हर कोई जानता था कि हम वैश्विक मुद्दों के समाधान खोजने में मदद के लिए अपना सक्रिय और सकारात्मक दृष्टिकोण लाएंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह Exclusive Interview बुधवार सुबह 7:30 बजे www.Moneycontrol.com पर देख सकते हैं.

Tags: G20 Summit, India G20 Presidency, Indian economy, Narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *