17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
G20 समिट के डिनर इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखे जाने के बाद से ही देश के नाम बदले जाने को लेकर चर्चा जारी है।
इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा है- भारत माता की जय। उनके इस ट्वीट को देश के नाम को India से Bharat किए जाने को लेकर साइलेंट सपोर्ट करने का तरीका बताया जा रहा है।
G20 डिनर इन्विटेशन कार्ड पर लिखा गया President Of Bharat
दरअसल, दिल्ली के प्रगति मैदान में 9-10 सितंबर के बीच G20 बैठक होने जा रही है। इस बैठक के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ये डिनर होस्ट करेंगी।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर देश के नाम को India से Bharat किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इन्विटेशन कार्ड की फोटो AAP सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व टि्वटर) पर लिखा, ‘ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन भेजा है। जिसमें India की जगह Bharat लिखा गया है।
जयराम ने आगे लिखा, संविधान में अनुच्छेद 1 के मुताबिक, INDIA जिसे भारत कहते हैं वह राज्यों का एक संघ होगा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।
इससे पहले भी कई संगठनों ने भारतीय संविधान के आर्टिकल 1 से ‘India that is Bharat’ को हटाकर सिर्फ Bharat नाम रखने की मांग की है। (पूरी खबर पढ़ें)
1984 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं अमिताभ बच्चन
1980 के दशक के बाद से ही अमिताभ पॉलिटिक्स से दूर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने 1984 लोकसभा चुनाव में 1,87,895 वोटों से इलाहाबाद सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1987 में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
फिलहाल अमिताभ KBC-15 होस्ट कर रहे हैं। आखिरी बार उन्हें डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म घूमर में देखा गया था। जल्द ही अमिताभ कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गनपत में दिखाई देंगे। इसके बाद अमिताभ नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 में दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन के साथ नजर आएंगे।