शाश्वत सिंह/झांसी. भारत में होने जा रहे G-20 समिट में बुंदेलखंड का भी योगदान होगा. जी हां, नई दिल्ली में होने जा रहे इस कार्यक्रम में आने वाले सभी राष्ट्रध्यक्षो को बुंदेलखंड के महोबा में बना एक खूबसूरत स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अन्य अतिथियों को महोबा के कारीगर मनमोहन सोनी के हाथ से बनाया गया कमल पुष्प भेंट किया जाएगा.
महोबा के कुलपहाड़ में रहने वाले मनमोहन सोनी को उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 कमल पुष्प बनाने के लिए कहा था. यह कमल पुष्प G-20 के लोगो से मिलता जुलता है. बेहद महीन कारीगरी से तैयार किया गया यह कमल पुष्प खुलता और बंद भी होता है. मनमोहन सोनी लंबे समय से धातु पर कारीगरी करते रहे हैं. उनके कारीगरी को राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके हुनर की तारीफ कर चुके हैं. इसलिए अब जब प्रधानमंत्री अपने अतिथियों को तोहफे देंगे तो उसमें एक तोहफा बुंदेलखंड के मनमोहन सोनी की तरफ से भी होगा.
बेहद खास है कमल पुष्प
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने जा रहे G-20 समिट में 29 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आने वाले हैं. सभी अतिथियों को क्या तोहफा दिया जाएगा इस पर काफी समय से चर्चा हो रही थी. मनमोहन सोनी ने बताया कि 8 महीने पहले ही उनके कमल पुष्प को चयनित कर लिया गया था और उन्हें ऑर्डर दे दिया गया था. एक कमल पुष्प को बनाने में उन्हें 3 दिन का समय लगता है. उन्होंने बताया कि कमल पुष्प में 5 इंच का भाग पीतल का है. इसमें 8 बड़ी और 8 छोटी समेत कुल 16 पंखुड़ियां है. कमल पुष्प को जब खोला जाएगा तो यह खिले हुए कमल की तरह दिखाई देगा और बंद करने पर कमल सिर्फ कली में दिखाई देगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 20:19 IST