G-20 के जश्न में डूबा यह शहर,युवाओं ने कहा-वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ता भारत

विशाल झा /गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 (G-20) सम्मेलन चल रहा है. इस बार जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. एक और जहां देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम और सजावट की गई है तो वहीं दिल्ली से सट्टा गाजियाबाद भी जी-20 के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है.

गजियाबाद की सड़कों पर भारतीय संस्कृति और धरोहर को उकेरा गया है. इसके साथ ही वसुधैव कुटुंबकम के पोस्टर के साथ, डिवाइडर पर जी-20 का लोगों बनाया गया है. इतना ही नहीं बल्कि शहर के प्रमुख चौक पर जी-20 समूह देशों के झंडे भी लगाए गए है. जो शाम के वक़्त बेहद ही खूबसूरत नजर आते है. News 18 Local की टीम ने गाजियाबाद के युवाओं से जाना की उनको कैसा महसूस हो रहा है.

भारत की छवि ग्लोबल लेवल पर हुई मजबूत
लॉ की पढ़ाई कर रहें छात्र रवि चौहान ने कहा कि काफी खुशी हो रही है, जब हमारा देश एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री द्वारा विदेशी मेहमानों का हमारी संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया है. इस बीच जनपद गाजियाबाद में भी साफ-सफाई और सजावट पर ध्यान दिया गया है जो हमारे अंदर भी जी-20 सम्मेलन के लिए उत्सुकता पैदा कर देता है. वहीं कपड़ा व्यपारी आर्यन ने कहा कि रात के समय अभी गाजियाबाद काफी सुंदर नजर आ रहा है. जी-20 सम्मेलन से भारत की छवि ग्लोबल लेवल और मजबूत होगी और हम ग्लोबल लीडर बनेंगे.

क्या है जी -20 और क्या होगा फायदा?
G-20 यानी ग्रुप ऑफ 20, यह 20 देश का एक समूह है जो साल में एक बार सम्मेलन के लिए इकट्ठा होते है और दुनिया भर के आर्थिक मुद्दों के साथ जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा करते है. बताते चलें कि जो देश इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा होता है. उसका प्रमुख कम किसी विषय विशेष के प्रति सभी देशों के बीच आम सहमति बनाना होता है. जी -20 देश में भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्कीये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है. इस बार भारत ने बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को मेहमान के तौर पर बुलाया है.

वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ता भारत
जी -20 सम्मेलन भारत में आयोजित होने से भारत दुनिया का वैश्विक नेता बनने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा. चाहे मंगलयान हो या कोविड जैसी महामारी में 140 करोड़ देशवासियों की रक्षा करना या फिर चंद्रयान-3 हर मामले में भारत और देश से बेहतर है. अगर भारत के साथ बाकी देश मिलकर काम करें तो मानव समाज की उन्नति और पृथ्वी संरक्षण के प्रयास में तेजी लाई जा सकती है. G-20 का यह मौका भारत के वर्ल्ड लीडर बनने की छवि डेवलप करने में मदद करेगा.

जी -20 की शुरुआत कब हुई?
सल 1997 में एशियाई संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में जी-20 की शुरुआत की गई थी. G20 का फोकस पहले सिर्फ व्यापक आर्थिक मुद्दों पर था लेकिन वक्त के साथ-साथ इसके एजेंडे में व्यापार, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार विरोध मुद्दे शामिल हो गए.

Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *