Funny: शख्स ने पूछा रिश्तों का गणित, काका की पत्नी को क्या कहेंगे? मिला ऐसा जवाब, एक्सपर्ट भी रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर कई मजेदार अंदाज वाले सवाल-जवाब पूछे जाते हैं, साथ में उसका उत्तर भी चिपका रहता है. इनमें से कुछ सवाल गणित से जुड़े होते हैं, तो कुछ सवाल रिश्ते-नातों से. लेकिन कुछ ऐसे भी सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो मैथ से बिल्कुल जुड़े नहीं होते, लेकिन लोग गणित अप्लाई करने लग जाते हैं. ऐसा ही एक सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो रिश्ते से जुड़ा है. लेकिन जवाब गणितीय अंदाज में है. इसे पढ़ने के बाद एक बार एक्सपर्ट भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, इस पोस्ट में पूछा गया है कि यदि मामा की पत्नी मामी हुई तो फिर काका की पत्नी को क्या कहेंगे? इसके बाद जो उत्तर दिया है, वो अद्भुत है. शख्स ने इसे हल करते हुए लिखा है कि माना कि काका की पत्नी X है. फिर वो MAMA/MAMI में से MAM को काट देता है, यानी सिर्फ I बचता है. फिर X के बराबर KAKA और MAMI को रखकर MAMA से काट देता है, तो बस I बचता है. इस तरह वो साबित करता है कि KAKA की पत्नी KAKI हुई.

इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इतना ही नहीं, लगभग 2 हजार कमेंट्स भी आए हैं. ज्यादातर कमेंट्स मजेदार हैं. एक ने तो ये पूछ लिया है कि कितनों को पता था कि काका की पत्नी को काकी कहते हैं? तो एक ने लिखा है कि मैथ्स हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं. वहीं, एक शख्स ने लिखा है कि गजब का दिमाग लगाया.

इतना ही नहीं, नायरा नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट में लिखा है कि ऐसा सोल्युशन निकालने वाले शख्स कहां हो आप? वहीं, रूही ने लिखा है कि स्कूल टाइम में तो मैथ से हम परेशान थे ही, अब लोग इंस्टाग्राम पर भी मैथ लेकर चले आए. इस पर कमेंट करते हुए पुतुल साह लिखती हैं कि ऐसे ही मैथ्स वाले जीनियस नहीं कहलाते.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Funny video, Khabre jara hatke, OMG



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *