Flipkart पर ऑर्डर में 76 हजार के लैपटॉप की जगह मिला 3000 का स्पीकर, जानें यहां पूरी खबर

इस बार कॉलेज स्टूडेंट अथर्व खंडेलवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, उन्होंने फ्लिपकार्ट पर 76 हजार रुपये का लैपटॉप ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी में उन्हें 3 हजार रुपये का सस्ता सामान मिला।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने शॉपिंग बेहद आसान बना दिया है। लेकिन इसमें जोखिम भी बहुत होता है। अक्सर देखने-सुनने को मिलता है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने के बाद डिलीवरी में गलत सामान मिल जाता है। इस बार कॉलेज स्टूडेंट अथर्व खंडेलवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, उन्होंने फ्लिपकार्ट पर 76 हजार रुपये का लैपटॉप ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी में उन्हें 3 हजार रुपये का सस्ता सामान मिला। 

अथर्व ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में ट्विटर पर शेयर किया और बताया कि कैसे हजारों का सामान ऑर्डर किया और बदले में उन्हें सस्ता सा स्पीकर थमा दिया गया। अथर्व ने ट्विटर पर अपने अनुभव शेय करते हुए बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन 76 हजार का MaceBook MI ऑर्डर किया था। इसके बाद डिलीवरी के समय उन्हें महज 3 ही हजार का समान मिला। 

बता दें कि, अथर्व ने जो मैकबुक ऑर्डर किया था उसकी डिलीवरी 13 अगस्त को होनी थी। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया। इसके बाद भी डिलीवरी घर पर करने के बजाए उन्हें फ्लिपकार्ट के डिलीवरी हब आने के लिए कहा गया।

अथर्व ने बताया कि, जब वो डिलीवरी हब गए तो डिलीवरी बॉय ने उनसे ओटीपी मांग लिया। हालांकि, उन्होंने पहले पैकेज चेक करने की बात कही, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने पहले ही ओटीपी ले लिया। ओटीपी देने के बाद जब उन्होंने बॉक्स खोला तो देखते ही वो हक्के बक्के रह गए। क्योंकि, उस बॉक्स में उनका  MaceBook MI नहीं बल्कि सस्ता सा स्पीकर था।

वहीं अथर्व का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी से की। लेकिन कोई जवाब और मदद नहीं मिली। अथर्व ने बताया कि उनके पास सबूत और फुटेज भी है। कंपनी को लगातार कई शिकायतें भेजने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं निकला है। बहरहाल, कंपनी ने उनके साथ बात करके अब मामले को सुलझा लिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *