Flight Tickets: होली पर फ्लाइट से बरेली आने-जाने का किराया महंगा, टिकट की कीमतों में तीन गुना तक बढ़ोतरी

Flight fare more expensive on Holi from mumbai to bareilly

इंडिगो की फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI

विस्तार


परिवार के साथ होली मनाने की चाहत ने हवाई सफर को महंगा कर दिया है। सामान्य दिनों में 55 सौ से सात हजार रुपये में होने वाली बुकिंग अलग-अलग तिथि में 15 से 20 हजार रुपये तक जा पहुंची है। 80 फीसदी बुकिंग होने से होली पर टिकट मिलने में लोगों को मुश्किल भी हो सकती है।

एयरलाइंस प्रतिनिधि के मुताबिक ऑनलाइन उपलब्ध दरों के अनुसार मुंबई और बंगलूरू से 21 से 24 मार्च के बीच बरेली आने के लिए किराये में दो से तीन गुना तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है। हालांकि, इन्हीं दिनों में बरेली से मुंबई और बंगलूरू जाने के लिए किराया सामान्य दिनों के बराबर ही है। 

होली के बाद 26, 27 मार्च से वापसी का दौर शुरू होगा, जो कि 31 तक चलेगा। तब बरेली से मुंबई और बंगलूरू का सफर महंगा  होगा। प्रतिनिधि के मुताबिक किराये में मांग के अनुसार उतार-चढ़ाव होता है। इसलिए वर्तमान दरों में आने वाले दिनों में और बढ़त की संभावना है। इसके बावजूद भी लोग धड़ाधड़ टिकट बुक करा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *