Five Good News On Economic Front Retail Inflation Rate Down: मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर मिली 5 बड़ी खुशखबरी, खुदरा महंगाई दर में आई बड़ी गिरावट

Five Good News On Economic Front Retail Inflation Rate Down: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर एक साथ 5 बड़ी खुशखबरी आई है। देश में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.8 फीसदी पर आ गई है। जो कि जुलाई में 7 फीसदी को पार कर गई थी। सरकार की ओर से गुरुवार को महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। वहीं थोक महंगाई दर घटकर अगस्त महीने में लगातार पांचवे महीने शून्य के नीचे रही। अगस्त में यह -0.52 फीसदी रही जो कि जुलाई में -1.36 फीसदी रही।

खुदरा महंगाई में दर में आई बड़ी गिरावट

पहली खुशखरी महंगाई के मोर्चे पर सामने आई जब सरकार ने खुदरा महंगाई दर के आकड़े जारी किए। अगस्त में खुदरा महंगाई दर 7.44 फीसदी से घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई। हालांकि अभी यह आंकड़ा रिजर्व बैंक द्वारा तय किए मानक 6 फीसदी से ज्यादा है।

थोक महंगाई पांचवे महीने शून्य के नीचे

वहीं थोक महंगाई दर की बात करें तो अगस्त 2023 में ये जुलाई की तुलना में मामूली बढ़ी है। थोक महंगाई दर लगातार पाचंवे महीने शून्य के नीचे रही। इससे पहले यह जुलाई -1.36 फीसदी रिकाॅर्ड की गई। खाने पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई दर 5.62 फीसदी पर आ गई जो कि जुलाई में 7.75 फीसदी थी।

औद्योगिक उत्पादन में हुई बढ़ोतरी

तीसरी खुशखबरी औद्योगिक मोर्चे पर मिली। देश का औद्योगिक उत्पादन जुलाई महीने में बढ़कर 5.7 फीसदी रहा। एनएसओ की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल इसी महीने 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई 2023 में 4.6 फीसदी बढ़ा है वहीं खनन उत्पादन 10.7 फीसदी और बिजली उत्पादन में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

– विज्ञापन –

चीन से घटा सोलर का आयात

वहीं चौथी खुशखबरी आयात के मोर्चे पर मिली। भारत के 2023 की पहली छमाही में चीन से सौर माॅड्युल के आयात में 76 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट से स्पष्ट है कि भारत सौर उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। वैश्विक आंकड़ों की मानें तो सालाना आधार पर चीन से भारत का सौर माॅड्यूल आयात 9.8 गीगावाॅट से घटकर 2.3 गीगावाॅट रह गया है।

20 हजार के पार पहुंचा निफ्टी

पांचवी खुशखबरी शेयर बाजार से आई। जब नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 20 हजार के लेवल को पार कर गया। इससे पहले मंगलवार को निफ्टी 20 हजार के पार निकला था। लेकिन बुधवार को यह पहली बार 20 हजार का रिकाॅर्ड बनाकर हुए बंद हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *