Firozabad News: घटना के बाद रेलट्रैक के पास से बरामद की गई ड्रिल मशीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार को रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ड्रिल मशीन टकराने के मामले में रेल प्रशासन ने जांच करने के बाद कार्रवाई की है। इस मामले में शिकोहाबाद के पीडब्ल्यूआई विभाग के जेई की लापरवाही उजागर हुई है। इसको विभाग की तरफ से चार्जशीट थमाई गई है।
तीन दिन पूर्व माधौगंज के पुल के नीचे अप रेल ट्रैक पर ट्रैक के रख-रखाव का काम पीडब्ल्यूआई विभाग के जेई शैलेंद्र सिंह की देखरेख में चल रहा था। इस दौरान रांची से आनंद विहार जा रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से ट्रैक पर रखी हुई ड्रिल मशीन टकरा गई थी। इसकी जांच रेल प्रशासन ने शुरू कराई थी। इस मामले में टीम ने जांच के बाद शिकोहाबाद के पीडब्ल्यूआई विभाग के जेई शैलेंद्र सिंह की लारपरवाही मानी है। इसके चलते उन्हें चार्जशीट थमाई गई है।
यह भी पढ़ेंः- सीएम पहुंचे मथुरा: बोले- पीएम के आने से पहले जिले को करें प्लास्टिक मुक्त, तैयारियों का लिया जायजा
रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ड्रिल मशीन टकरा गई। मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। स्थानीय जांच टीम ने मौके से ड्रिल मशीन बरामद किया है। रेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसमें पीडब्लूआई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर जांच की तलवार लटक रही थी। कुछ कर्मचारियों को इस मामले में चार्जशीट भी रेलवे की ओर से थमाए जाने की आशंका थी।
यह भी पढ़ेंः- UP: पुरानी रंजिश को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, पथराव के बाद फायरिंग; दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
रांची से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जा रही 12825 रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से शुक्रवार को शिकोहाबाद के माधौगंज पुल के नीचे रेल ट्रैक पर पड़ी हुई ड्रिल मशीन टकरा गई थी। इसके चलते चालक ने ट्रेन को मुख्य अप रेलमार्ग पर रोक लिया था। इस घटना को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू करा दी थी। इसमें पीडब्लूआई विभाग के कर्मचारियों पर जांच की तलवार लटक रही थी।