Firozabad: कुत्ते को बचाने में फिसली बाइक…पीछे आ रहे ट्रक ने रौंदा, मां व पत्नी की मौत; बेटे की हालत नाजुक

Mother and wife died in truck collision in Firozabad while condition of son critical

Firozabad: कुत्ते को बचाने में फिसली बाइक…पीछे आ रहे ट्रक ने रौंदा, मां व पत्नी की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर ट्रक के रौंदने से बाइक सवार सास-बहू की मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सभी साले की अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

रसूलपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर निवासी रमाशंकर (35) अपनी पत्नी अनीता देवी (30) व मां राजकुमारी (55) के साथ बाइक से इटावा के पचावली स्थित अपनी ससुराल में साले मनोज की अंत्येष्टि में शामिल होने गया था। मंगलवार को बाइक से वापस घर लौट रहा था। थाना शिकोहाबाद के अन्तर्गत हाइवे स्थित जरैरा कट के पास पहुंचा। 

यह भी पढ़ेंः- कासगंज का युवक आईएसआई एजेंट: फेसबुक पर पहले हरलीन फिर प्रीती से दोस्ती, यूं देने लगा सेना की खुफिया जानकारी

यहां हाईवे पर सामने मृत पड़े श्वान (कुत्ता) देखकर खुद बचने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पत्नी अनीता एवं मां राजकुमारी को रौंद दिया। दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रमाशंकर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए भेजा।

यह भी पढ़ेंः- माफिया का अड्डा बनता जा रहा कासगंज: पैसा, नाम और अय्याशी की चाहत में युवा बन रहे देश और समाज के दुश्मन

मां और पत्नी के शव देखकर फूट-फूटकर रोया रमाशंकर

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में हाईवे पर हादसे के बाद पत्नी अनीता,मां राजकुमारी के शव को देखकर रमाशंकर फूट-फूटकर रोने लगा। दोनों की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताकर कोस रहा था। ग्रामीणों ने उसे ढांढस बधाया। हादसे को देखकर ग्रामीण भी भावुक हो गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *