Firozabad: कार, बाइक और स्कूटी की आपस में भिड़ंत, दो की मौत; तीन की हालत नाजुक

Two youths died while condition of three is critical in road accident in Firozabad

राजवीर की फाइल फोटो, मौके पर जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सुहागनगरी फिरोजाबाद के रजावली थाना क्षेत्र में रविवार को कार, बाइक और स्कूटी की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि महिला सहित तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक युवक आगरा का निवासी था।

थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकंदर के समीप टूंडला-एटा मार्ग पर शाम को चार बाइक, स्कूटी और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी राजवीर (52) बाइक से एटा की तरफ जा रहे थे। एटा जिले के थाना पिलुआ के नगला सुंदर निवासी विशाल अपनी पत्नी गुलशन के साथ स्कूटी पर सवार थे। 

वहीं कार एटा से टूंडला की तरफ जा रही थी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान राजवीर (52), विशाल (36) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विशाल की पत्नी को बेहतर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *