Firozabad: एंटी नारकोटिक्स टीम ने चरस तस्कर को दबोचा, कब्जे से 25 लाख का माल बरामद

Anti narcotics team arrested charas smuggler in Firozabad

Firozabad News: पुलिस गिरफ्त में चरस तस्कर और बरामद माल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एंटी नारकोटिक्स आगरा जोन की टीम ने थाना उत्तर और लखनऊ मुख्यालय की सर्विलांस टीम के सहयोग से चरस की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4 किलो 266 ग्राम चरस बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपये बताई गई है।

सीओ एएनटीएफ इरफान नासिर खान और सीओ सिटी कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से वार्ता करते हुए बताया कि टीम ने गांधी पार्क के समीप खाली मैदान से नूर नगर निवासी रियाजउद्दीन उर्फ बिरयानी को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ेंः- UP: फसल बीमा फर्जीवाड़े की होगी रिकवरी… तीन सौ से अधिक किसानों की सूची तैयार; कहीं जद में आप भी तो नहीं?

इसके पास से चार किलो चरस बरामद हुई है। वह पहले भी चरस के अलावा अवैध असलाह के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एएनटीएफ निरीक्षक पवन शर्मा, थाना प्रभारी उत्तर कुलदीप दीक्षित, आशीष शुक्ला, वसीम अकरम मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *