Firozabad: फांसी से झूली विवाहिता, मायकेवाले बोले- ससुरालीजन दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, कर दी हत्या

Woman committed suicide by hanging herself in Firozabad

crime news woman
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला ने पंखे पर फंदा कसकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मायके पक्ष ने दहेज की खातिर परेशान करने और हत्या का आरोप लगाया है।

थाना फरिहा क्षेत्र के गांव खोखटी में शनिवार की रात रुचि (22) ने पंखे से फंदा कसकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर जिला मैनपुरी थाना करहल क्षेत्र के गांव भूरेपुर निवासी मायका पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। उनके अनुसार बेटी की शादी जून 2023 में खोखटी निवासी राजीव के साथ सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी।

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: इंजेक्शन लगाने से हो गई युवक की मौत, शव को दुकान में बंद कर भाग गया झोलाछाप, ऐसे हुआ खुलासा

मृतका के मौसेरे भाई राहुल का आरोप है कि मृतका को दहेज की खातिर परेशान कर रहे थे। उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि महिला के मायके पक्ष से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *