Filmfare Award: फिल्मी दुनिया में धाक जमा रहीं बरेली की आशी, लस्ट स्टोरीज-2 के लिए मिले दो अवॉर्ड

Bareilly Ashi received two Filmfare Awards for Lust Stories 2

आशी को मिले दो अवार्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अपनी पहली मूवी बॉम्बे टॉकीज से ही फिल्म जगत में धाक जमाने वाली आशी ने एक बार फिर बरेली शहर का नाम रोशन किया है। लगातार बेहतरीन मूवी दे रहीं आशी को रविवार को मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर में लस्ट स्टोरीज-दो के लिए बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्शन का पुरस्कार मिला है।

शहर में जनकपुरी निवासी गुरुचरण दुआ ने बताया कि बेटी को फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने बताया कि आशी ने शुरुआती शिक्षा शहर के सेंट फ्रांसिस स्कूल से ली और आगे की पढ़ाई नैनीताल से की। दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक किया। मुंबई में सेंट जेवियर्स कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *