FIFA World Cup Qatar 2022: स्‍पेन और जर्मनी एक ही ग्रुप में, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली. 2010 की विजेता स्‍पेन और 2014 की चैंपियन टीम जर्मनी की टीम इस साल के आखिर में कतर में होने वाले फीफा वर्ल्‍ड कप (FIFA World Cup Draw 2022) में आमने सामने होगी. दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 के ड्रॉ का ऐलान हो चुका है और मेजबान कतर को नीदरलैंड, सेनेगल और इक्‍वाडोर के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. गत चैंपियन फ्रांस को ग्रुप डी में रखा गया है.

वहीं 36 साल बाद वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई करने वाले कनाडा की टीम को क्रोएशिया, बेल्जियम और मोरक्‍को के साथ ग्रुप एफ में रखा गया है. लगातार 8वीं बार फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम मेक्सिको को अर्जेंटीना के साथ ग्रुप सी में रखा गया है.

यहां देखें फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 का ड्रॉ:

ग्रुप ए: कतर, इक्‍वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप बी: इंग्‍लैंड, ईरान, यूएसए, यूरो प्‍ले ऑफ (वेल्‍स/ स्‍कॉटलैंड/ यूक्रेन)
ग्रुप सी: अर्जेंटीना, मेक्सिको, पोलैंड, सउदी अरब
ग्रुप डी: फ्रांस, आईसी प्‍लेऑफ 1 (पेरू/ यूएई/ ऑस्‍ट्रेलिया), डेनमार्क, टयूनिशिया
ग्रुप ई: स्‍पेन, जर्मनी, जापान, कोस्‍टा रिका/ न्‍यूजीलैंड
ग्रुप एफ: बेल्जियम, क्रोएशिया, मोरक्को, कनाडा
ग्रुप जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया
ग्रुप एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्‍वे, साउथ कोरिया

सुशीला चानू को उम्मीद, भारतीय महिला टीम जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर रचेगी इतिहास
साल के आखिर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक चले वाले वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाली  3 टीमों के नाम की पुष्टि नहीं हुई है. जून के आखिर में अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ और यूरोपीय क्वालीफायर पूरे होने के बाद ही वर्ल्‍ड कप में भाग लेने वाली सभी 32 टीम के बारे पता चल पाएगा. सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. इनमें से कुल 16 टीमें आगे बढ़ेगी. यानी हर ग्रुप की टॉप 2 की टीमें ही अगले दौर में एंट्री करेगी.

Tags: Fifa World Cup 2022, Football

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *