नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ। शुक्रवार को क्रोएशिया-ब्राजील के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को रौंद डाला। क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की। क्रोएशिया की जीत के बाद ब्राजील वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। क्रोएशिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।