FIFA World Cup 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पुर्तगाल का सफर खत्म, सेमीफाइनल में पहुंच मोरक्को ने रचा इतिहास

नई दिल्ली. FIFA World Cup 2022 Morocco vs Portugal: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर करते हुए मोरक्को की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई ली है. शनिवार को क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हराते हुए मोरक्को की टीम ने  यह कमाल किया.  एन नेसरी के किए गोल के दम पर टीम ने 1-0 की जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई.

मोरक्को ने पहले हाफ में बनाई बढ़त

कतर फीफा वर्ल्ड कप में एक के बाद एक बड़े उलटफेर करती हुई क्वार्टर फाइनल में पहुंची मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ भी दमदार शुरुआत की. कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना उतरी टीम के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया. पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पर पहले मोरक्को को मौका मिला और एन नेसरी ने 42वें मिनट में हेडर से गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ में पुर्गताल नहीं कर पाई बराबरी

पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच के दूसरे हाफ में मैदान पर उतरे तो फैंस की उम्मीदें बढ़ गई. मोरक्को के खिलाफ 51वें मिनट में उन्होंने राफेल गुरेरो को रिप्लेस किया. इस स्टार के आने के बाद भी टीम के लिए नतीजे में फर्क नहीं आया कई प्रयास करने के बाद भी टीम स्कोर बराबर नहीं कर पाई.

पुर्तगाल और मोरक्को का सफर

इस विश्व कप में मोरक्को की टीम ने हर किसी को प्रभावित किया है. ग्रुप मुकाबले में दुनिया की नबर 2 टीम बेल्जियम को 2-0 के हराते हुए सबसे पहला उलटफेर किया. इसके बाद स्पेन जैसी धुरंधर टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस टूर्नामेंट में टीम अजेय रहती हुई यहां तक पहुंची थी. राउंड ऑफ 16 में पुर्तगाल ने स्विटजरलैंड की टीम के खिलाफ 6-1 की बड़ी जीत हासिल की थी. ग्रुप मुकाबलों की बात करें तो टीम को घाना और उरुग्वे को हराया था जबकि साउथ कोरिया के खिलाफ उसे हार मिली थी.

मोरक्को ने रच दिया इतिहास

फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मोरक्को पहली अफ्रीका टीम बन गई है. इससे पहले क्वार्टर फाइनल तक तो तीन टीमें पहुंची थी लेकिन इससे आगे नही बढ़ पाई थी. 1990 में कैमरून, 2002 में सेनेगल और 2010 के फीफा विश्व कप में घाना की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.  पुर्तगाल की टीम महज तीसरी बार ही फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. 1966 और फिर 2006 में टीम को जीत मिली थी. पहली बार डीपीआर कोरिया को जबकि 2006 वर्ल्ड कप के इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की थी.

Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *