नई दिल्ली:
FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022, Qatar) की शुरुआत हो रही है. भारत की टीम भले ही विश्व कप में नहीं खेल रही, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में जरूर है. भारत की तरफ से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) कतर की राजधानी दोहा पहुंचे हैं. वो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बता दें कि भारत ने आज तक कभी फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि साल 1956 में एक मौका जरूर आया था, जब भारतीय टीम को फीफा विश्व कप में खेलने का मौका मिल रहा था. लेकिन तब भारत किन्ही परिस्थितियों वश उस विश्व कप में शामिल नहीं हो पाया था.
भारत के राजदूत ने कही ये बात
कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल (Deepak Mittal, Ambassador of India to Qatar) ने कहा कि हमें खुशी और गर्व है कि भारत के उपराष्ट्रपति (Vice-President of India) फीफा विश्व कप के उद्घाटन कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर पहुंचे हैं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है और भारत और कतर के बीच बहुत करीबी संबंधों को दर्शाता है.
Doha, Qatar | We are happy and proud that the Vice-President of India has arrived in Qatar to represent India in the inaugural event of FIFA World Cup. It’s a historic moment & reflects the very close ties enjoyed between India & Qatar: Deepak Mittal, Ambassador of India to Qatar pic.twitter.com/WjHMMPOIQg
— ANI (@ANI) November 20, 2022