FIFA World Cup 2022: हवा को चीर Memphis Depay ने दागा तूफानी गोल, गोलकीपर रह गया दंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप 2022 में रोमांच के वो नजारे सामने आ रहे हैं, जिसे देख दुनिया दंग है। एक ऐसा ही नजारा नीदरलैंड-यूएएस के बीच खेले गए नॉकआउट मुकाबले में सामने आया। इस मुकाबले में नीदरलैंड के फुटबॉलर्स यूएएस पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने यूएएस को 3-1 से ऐसी करारी शिकस्त दी कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। इस दौरान नीदरलैंड के फुटबॉलर्स ने हैरतअंगेज गोल दागकर महफिल लूट ली।

दसवें मिनट में मेंफिस डीपे ने दागा तूफानी गोल 

नीदरलैंड की ओर से दसवें मिनट में मेंफिस डीपे ने गोल दाग टीम को बढ़त दिलाई। उन्होंने पास को अच्छी तरह से पिक किया और तूफान की गति से हवा को चीर ऐसा गोल दागा कि यूएएस का गोलकीपर भी हक्का-बक्का रह गया। मेंफिस के गोल दागते ही नीदरलैंड का खेमा खुशी से झूम उठा।

वहीं स्टेडियम भी तालियों से गूंज उठा। इसके बाद डेली ब्लाइंड ने 45+1 मिनट में खतरनाक गोल दाग टीम को इतना आगे कर दिया कि यूएएस को वापसी करना मुश्किल हो गया। डेली ब्लाइंड ने दूसरा गोल दाग टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।

यूएएस के फुटबॉलर हाजी राइट ने दागा गोल 

हाफ टाइम के बीच यूएएस ने वापसी करने की कोशिश की। यूएएस के फुटबॉलर हाजी राइट ने 76वें मिनट में मौका मिलते ही एक गोल दाग दिया। हालांकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच जद्दोजहद चलती रही। इस बीच नीदरलैंड ने एक बार फिर गेम में वापसी कर ली। टीम की ओर से डेंजेल डम्फ्राइज ने 81वें मिनट में गोल दाग नीदरलैंड को 3-1 से धमाकेदार बढ़त दिला दी। यूएएस इसके बाद एंड टाइम तक एक भी गोल नहीं कर पाई। आखिरकार वह यह नॉकआउट मुकाबला 3-1 से हार गई। इस हार के बाद यूएएस का इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *