FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 अब समाप्त होने वाला है और सभी टीमें क्वार्टर फाइनल की तैयारियों में जुट गई है। इस साल वर्ल्ड कप में अब तक कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं जिसमें कई टीमों ने उलटफेर भी किया है। वर्ल्ड कप का फाइनल अभी दूर है लेकिन इसके पहले ही कई दिग्गजों द्वारा अपनी फेवरेट टीमों के नाम बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने उन टीमों के नाम बताए हैं जो कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीत सकती है।
अर्जेंटीना प्रबल दावेदार- मेसी
प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम को जिताने के बाद लियोनल मेसी ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया और बताया कि उनके मुताबिक कौन-सी वो चार टीमें है जो कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल जीत सकती है। मेसी ने इसमें सबसे पहला नाम अपनी खुद की टीम अर्जेंटीना का लिया है और कहा है कि ‘अर्जेंटीना उम्मीदवारों में से एक है। अर्जेंटीना एक पावरहाउस है और हमेशा से सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहा है। हम जानते थे कि हम ट्रॉफी जीतने के दावेदारों में से एक हैं, लेकिन हमें इसे पिच पर साबित करना था और हमने इसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से साबित कर दिया।’
ब्राजील, फ्रांस और स्पेन भी दावेदार – मेसी
मेसी ने अर्जेंटीना के अलावा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली ब्राजील का भी नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि कैमरून के खिलाफ हार के बावजूद ब्राजील बहुत अच्छा कर रहा है। वे अभी भी पसंदीदा टीमें में से एक हैं। ब्राजील के अलावा मेसी ने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का भी नाम लिया है जो कि विजयी रथ पर लगातार आगे बढ़ रही है। वहीं चौथी टीम मेसी के मुताबिक स्पेन हो सकती है। स्पेन ने भले ही जापान के सामने हार झेली हो लेकिन अब भी वह जीत की प्रबल दावेदार है।