नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप के मुकाबलों में रोमांच चरम पर है। रविवार को राउंड ऑफ 16 के तहत फ्रांस-पोलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से रौंद डाला। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। फ्रांस के लिए पहला गोल ऑलिवर गिरॉड ने किया। ऑलिवर ने 44वें मिनट में एक गोल दागकर पहले हाफ में अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
एम्बापे ने दागे शानदार गोल
इसके बाद केलियान एम्बापे ने 74वें मिनट में गोल दाग फ्रांस को शानदार बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 90वें मिनट तक कांटे की टक्कर चलती रही। आखिरकार 90+1 मिनट में एम्बापे ने अपना दूसरा गोल दाग दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए।
Cruising to the Quarter-Finals 🔵
The reigning champs are looking like they mean business 🔥 pic.twitter.com/bEySE5inJA
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 4, 2022
फ्रांस की जीत लगभग तय थी, लेकिन पोलैंड के फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने लड़ाई लड़ते हुए 90+9वें मिनट में गोल दाग दिया। हालांकि इस गोल का मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा और पोलैंड फ्रांस से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।