FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है। इसमें हर रोज दमदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार देर रात को इंग्लैंड और सेनेगल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेनेगल को 3-0 से मात दे दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब उसका अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा।
इंग्लैंड ने शुरुआत से ही बनाए रखा दबदबा
इस मैच में इंग्लैंड ने शुरुआत से ही सेनेगल पर अपना दबदबा बनाए रखा था। इंग्लैंड के लिए अनुभवी जॉर्डन हेंडरसन ने पहला गोल किया। उन्होंने जूड बेलिंघम के पास पर 38वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। जिसके बाद हॉफ टाइम समाप्त होने ही वाला था कि टीम के स्टार खिलाड़ी हेरी केन ने भी बॉल को तेज रफ्तार से मारकर तूफानी गोल कर दिया और हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बना ली।
साउथ अफ्रीका की चैंपियन टीम सेनेगल के खिलाफ हाफटाइम के बाद भी इंग्लैंड ने अटैक जारी रखा और 57वें मिनट में बुकायो साका ने फिल फोडेन के पास पर इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल किया। इस वर्ल्ड कप में साका का यह तीसरा गोल है. इस तरह इंग्लैंड टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया।
England move on to the last 8!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 4, 2022
10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पिछली बार रूस में हुए विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रहा था। इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।